शनिवार, 27 दिसंबर 2008

TVJA XI wins

In the captency of Manoj Chandeliya(IBN 7) TVJA XI has won its first match against TAM India by 55 runs.
TVJA XI won the toss & got elected to bat first & made 133 runs aginst the loss of 3 wickets.
In its try Sanket scores 59 & Ratan scores 50 runs not out.
Kalpesh bowled well & got three wicket in 4 over against 17 runs.
Team of Tam India got out on 78 & TVJA XI won by 78 runs.

Prasad Kathe
GS
TVJA
98204 23349

शनिवार, 18 अक्तूबर 2008

Play Cricket with Corporates

Corporate 20 - 20 Cricket Mania

Welcomes you to

Cricket is by far the world's premier sport. With the cricket IPL mania everyone wants to

be a part of the battle. However it is not possible that everyone gets a chance to indulge oneself in

playing sports. The working class especially in corporate have a significant work force of

talented, ambitious and sporty cricketers. But unfavourable working hours, strict deadlines

ensures these youngsters lose out on their sporting ambitions. Mega sports provides an ideal

opportunity to "Get Sporty" with the 20-20 cricket mania cricket tournament. Shorter duration

is the key of 20-20 tournament which does not exist in test or one day cricket.

A 20-20 cricket tournament for the Corporate world which will have top organisation

from Mumbai competing on a different platform. (Ad Agencies, Channels & Market Research)

Fest. 2008

Highlights

The tournament will not only be a fun-filled event with a festive atmosphere, it will also

give an opportunity for the participants to network with the other industries, exchange

notes with colleagues and enjoy a day off with a fast paced game of 20-20 cricket.

The participation fees for the tournament is Rs. 12,750/-

So why wait ? come and join us !!!!

For further details please feel free to contact:

1. Rohan Gupte - 9820341349 - rohangupte@megasportsindia.com

2. Prakash Patil - 9867862394 - prakashpatil@megasportsindia.com

301, Sai Smruti, Lokmanya Tilak Vasahat, Swami Narayan Lane, Dadar, Mumbai - 14. Tel.: 02232588659

MEGA SPORTS

(GEAR & WEAR)

www.megasportsindia.com

P.S.:- All the matches will be played on Saturday and Sunday only.

Ground, umpires, scorers and balls will be provided by the organisers.

T-shirts and Caps should be used while playing the tournament & should be repeated

for every match.

The organisers will not be responsible in case of any loss of property or any accident

during the tournament.

The organisors reserve the right to cancel, postpone or change the order of the event

without giving any reasons for the same.

In matter of rules not covered in the tournament rules, the decision of the tournament

committee shall be final and binding on all concern.

Corporate 20 - 20 Cricket Mania Fest 2008

RULES FOR 20-20 CRICKET FEST 2008

ØThe rules for the tournament will be the normal rules for cricket with certain amendments

in the rules as per requirement of the tournament are given below.

ØThe team should reach the venue 30 minutes before scheduled time.

ØAll the matches are limited to 20 over per innings.

ØThe team will consist of eleven players and four substitutes.

ØBoth teams will need to play minimum 5 overs to get the result.

ØA bowler can bowl maximum of 4 overs.

ØNo ball and wide ball rule as applicable in one day matches.

ØFootwear compulsory / studs will be permitted.

ØSubstitution with umpires permission.

ØOnly bonafide players of the company are allowed to play the tournament.

ØThe matches after league rounds will be played on knock out basis.

ØThe umpires decisions on all matters will be final during the match and will be binding on all

the teams.

ØWinner will get 3 points.

ØLoser 1 point.

ØTie 1 point each.

ØWalkover is not allowed for any reasons.

Ø Each group will consist of four teams.

ØToppers of each group qualifies for the ‘Challenger Cup’.

ØIn case in a group, two or more teams have equal points, qualification will be based on the

net run rate. In case of a tie in the qualifying rounds the team losing lesser number of wickets

shall be the winners . If it is the same, the result will be decided by the spin of coin in the presence

of umpires.



Grouping and Qualification:

ØThe game will be played in 20 overs per inning style.

ØThe tournament will be played on 1 st November onwards.

ØThe venue for the tournament will be at Matunga / Shivaji Park .

ØEach team will get to play at least 3 matches in the league stage.

ØCorporates can register any number of teams.

ØAttractive trophies for the winners & runners up.

ØSpecial Awards for the man of the series, best batsman & best bowler.

ØAll participating teams will be given a trophy as a token of remembrance.

ØApparels (T-shirts & Caps).

ØNews paper coverage.

ØSnacks & Refreshments.

ØThe winners & runners up will get a cash prize of Rs. 20,000/- & 10,000/- Resp.

Contact -

Manoj Chandelia (IBN 7) - 9820925603

Anand Shrivastav - (ANI) - 9867062509

Khushal Thakur - (UTVi) - 9819770951

बुधवार, 8 अक्तूबर 2008

Attack on Journalists_5yrs rigorous imprisonment

Dear Member,
Its really great to tell you that Maharashtra Govt has decided to amend the law related to Attack on Journos.
State Cabinet has given the approval for the ammendment on Oct. 8th, 2008.
5yrs rigorous imprisonment is suggested in the amendment
TVJA thanks 2 Hon.CM shri. Vilasrao Deshmukh & Hon. DCM Shri RR Patil.
We proudly say that its a result of continuous efforts by our President Mr. Ravindra Ambekar.
Mr Ambekar is a member on State Govt.'s Experts Committee for prevention of attacks on Journalists as a representative of TVJA.


Thanks

Prasad Kathe
Gen. Secretary
TVJA
98204 23349

शनिवार, 4 अक्तूबर 2008

Are you becoming colour blind?

क्या आप कलर ब्लाईन्ड हो रहें हैं?
या फिर शायद कुछ दिनों के बाद आप देख नहीं सकेंगे?
प्रिय सदस्य,
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के द्वारा हाल ही मे आयोजित आई कैम्प मे डरानेवाले नतीजे सामने आए हैं... और खास कर कैमरामैन के लिए तो बात तो और ज्यादा परेशान करनेवाली है.
गौर करिए की कैम्प की जांच में पता चला है की टीवी जर्नलिस्ट और कैमरामैन बडी तेजी से अपने आंखों की रौशनी गवां रहें हैं. कैम्प में शरीक ९० फीसद लोगोंको पता ही नहीं था की उन्हे चश्मा लग चुका है. यहीं नहीं तो ज्यादातर कैमरामेन के लिए चिंता का विषय यह है की उनमें कलर ब्लाईन्ड्नेस की शुरूआत हो चुकी है.
बडे दुख के साथ यह बताना पड रहा है की हमारे एक सदस्य पूरी तरह कलर ब्लाईन्ड साबित हो चुके हैं.
व्यू फाईन्डर में बेहद करीब से देखते हुए काम करना और एल सी डी स्क्रीन का बढता इस्तेमाल कैमरामैन के लिए खतर्नाक साबित हो रहा है. लेकिन डरिए मत इस संकट का समाधान भी हमारे पास मौजूद हैं.
बस आप से गुजारिश है की आप समय पर अपनी आंखों की सेहत की जांच कर लें.
टी वी जे ए आप की सहुलियत के लिए हर महीने में दो बार आई कैम्प का आयोजन करेगा, बस आप को उसमें शरीक होना हैं.
याद रहें यह आई कैम्प चश्मे का नंबर निकालने के लिए नहीं हैं बल्की आप की आंखों की सेहत बेहतर रखने के लिए है.
क्यों की आंखें है अनमोल

शुक्रिया,

प्रसाद काथे
महासचिव
टी वी जे ए
९८२०४ २३३४९

गुरुवार, 4 सितंबर 2008

Scrutiny Committee for 2008-09

Dear Member,
I'm glad to inform you that Working Committee of TVJA has approved appointment of Scrutiny Committee for 2008-09.
This Appointment w.i.f. Sept 08 April 09.

Scrutiny team has 5 members out of which 2 are cameramen & 3 are reporters.
They are,
Mr, Shrinivas Shete, TV 18
Mr. Rafique Mulla, Zee 24 Taas
Mr. Sanjay Ranjit, Times Now
Mr. Iqubal Mandani, INDIA TV
and
Smt. Preeti Sompura, News 24

This team will scrutinise the applications for membership received by TVJA.
Scrutiny Team will meet on each 2nd friday of a month to discuss the applications received and then submit its report to the Working Committee of TVJA.
They will only scrutinise the application and add remarks for the final approval of Working Committee.
Scrutiny team can not reject or accept anybody's application or allot him/her membership of TVJA.
All decision of this team would be based on consen sus and by majority, if required.
This committee will work under the authority of the Working Committee.

Prasad Kathe
Gen Secretary
TVJA
9820423349

VIMP_Entry Passes & PGM Output of Lalbaugh cha Raja by TVJA

Dear Member,
As you all know this year Lalbaugh cha Raja is going to celebrate its platinum jubilee & expects huge gathering of devotees. Keeping it in mind & coverage priorities of all news channels our TVJA had a good discussion with the Organisers. As a results of it some important decisions are taken. They are as follows,

1) Entry Passes for the coverage of Lalbaugh cha raja will be issued by TVJA.
Today, please collect the passes, 5 per news channel, at ' TV 18 ', Empire Complex, Lower Parel, Mumbai . Mr. Ravindra Ambekar, President, TVJA will be there between 7 30pm to 9 30pm to issue the Entry Passes.

2) TVJA has specifically asked for a PGM output of 5 cam setup put by the organisers for all news channels who covers Lalbaughcha raja for live feed. Organisers have agreed on this & they are going to put a technical device from which an output can be carried through the cable for all those who are setting up their OB Vans for coverage.

3) To bring a discipline in news coverage TVJA has asked for a specified area to set cameras. Its been allotted to the left side of an idol 15 feet above & opposite to an idol with a barricading. No crew will be allowed in this area if they don't have a proper entry pass.


4) It was on of the imp demand of TVJA which is agreed that to provide a BITE AREA for interviews of VVIPs / Film Stars. Such 2 areas are been prepared on the both ways of dignitaries. If anyone tries to take bite out of these BITE AREA neither TVJA nor Organizers will be responsible for its security & police officials can take action against such indiscipline crew members.

5) Organisers have also agreed to put a media cell / person to brief news channels about the happenings at pedal round the clock. There will be someone from them also available for bite.

TVJA's efforts are to bring discipline in coverage. Hope you all will co operate.

Thanks & wish you all a best coverage of Ganesh Utsav 08.

Prasad Kathe
Gen. Secretary
TVJA
98204 23349

PSI suspended, Crime Branch to investigate & Pvt. Security Forces under scanner

Dear Member,

The TV Journalist Association has taken up the attack on an India TV reporter and cameraperson on Saturday very seriously. The two people were assaulted at Infinity Mall, Andheri, by private security guards at the mall.

On Saturday, a delegation led by TVJA's General Secretary Prasad Kathe met Home Minister R R Patil and demanded strong action against the culprits. The delegation presented visuals of reporter Wasim Akhtar being beaten up as proof. The visuals present the true, unbiased story.

Mr Patil transferred the case from Oshiwara Police Station to the Mumbai Crime Branch. He phoned Mr Sanjay Barve, Temparary Jt. CP (Crime) and ordered him to look into the matter. He also instructed commissioner Hasan Gafoor to suspend PSI Jitendra Kadam, who failed to perform his duties when he was at the spot. Later, Mr Patil has asked his department to start a scrutiny of all the private security agencies in the state.

On Sunday, TVJA president Mr Ravindra Ambekar raised this issue strongly at the meeting of Committee for Prevention of Attacks on Journalists at Sindhudurg, Konkan. The chairman of this Committee, Mr Rajendra Shingane , has decided to call upon the victims and police officers concerned. The committee will also inquire into this matter. A sub-committee, comprising Mr Ambekar and Mr Yuvraj Mohite, has been formed to submit a status report to the Chief Minister Shri. Vilasrao Deshmukh within the next two days. Mr Mohite is a member of the Committee for Prevention of Attacks on Journalists & executive editor of Daily Mahanagar.

These are just the prelimnary steps announced by the TVJA.

I assure you that we will do everything to take this issue to a satisfactory conclusion.

Hope to get your support in future also.

Thanking you,

Prasad Kathe,
Gen. Secretary,
TVJA

रविवार, 31 अगस्त 2008

गृहमन्त्री को लिखा ख़त

प्रति,
श्री. आर आर पाटील,
मा. गृहमंत्री, महाराष्ट्र राज्य

दिनांक -

विषय - मुंबईतील अंधेरी पश्चिमेच्या इन्फ़ीनिटी मॉल मधे पत्रकाराला खासगी सुरक्षा रक्षकांकडून झालेल्या बेदम मारहाणीबाबत...

मा. महोदय,
आपणांस हे पत्र अत्यंत वेदनादायक स्थितीत लिहावे लागत आहे.

आपण जाणताच की, मुंबईतील अंधेरी पश्चिमेच्या इन्फ़ीनिटी मॉल मधे आमंत्रणावरून वार्तांकन करण्यास गेलेल्या 'इंडिया टीवी' चा पत्रकार वसीम अख्तर यास इन्फ़ीनिटी मॉलच्या सुरक्षेसाठी तैनात खासगी सुरक्षा रक्षकांकडून मॉल परिसरात शुक्रवार दिनांक २९ ऑगस्ट २००८ रोजी बेदम मारहाण झाली.
या प्रकरणी आम्हाला आपणाकडून वेगवान न्यायाची अपेक्षा आहे.

संघटनेच्यावतीने आम्ही आपणाकडे मागणी करतो की,
सदर पत्रकार अणि कैमरामैन यांच्या विरोधात दाखल करण्यात आलेल्या विनायाभंगाच्या तक्रारीवर न्यायोचित मार्गाने निकाल लावावा, तसेच ही तकरार खोटी सिद्ध झाल्यास सम्बंधित महिलेवर कठोर कार्रवाई व्हावी।
याशिवाय,
१) उपरोल्लेखित पत्रकाराला मारहाण करणा-या सर्व खासगी सुरक्षा रक्षकांवर कठोर कार्रवाई व्हावी.
२) मारहाण करणार्‍या सर्व खासगी सुरक्षा रक्षकांच्या मूलभूत बाबी जसे मुंबईतील शिधावाटप पत्रिका, सुरक्षा रक्षक म्हणून काम करण्यास जरूरी शारीरिक पात्रता व अनुभव याची तपासणी करून अपात्र व्यक्तीवर तातडीने फसवणुकीचा गुन्हा दाखल करावा.
३)संबंधित सुरक्षा रक्षक ज्या सिक्युरिटी एजन्सीशी संबंधित आहेत त्या एजन्सीचा परवाना रद्द व्हावा. सदर सुरक्षा रक्षकांच्या उद्धट आणि अरेरावीपूर्ण वागण्यामुळे मॉलमधे खरेदी करण्यास जाणार्‍या ग्राहकांचीही असंख्य वेळा गैरसोय झाल्याचे समजते.
४) तसेच, यानिमित्ताने मुंबईतील सुरक्षा एजन्सीची फेरतपासणी व्हावी व बोगस आणि अपात्र एजन्सीजवर कायद्याचा बडगा उगारून अशांना खासगी सुरक्षा सेवा पुरवण्यापासून रोखावे.
५) अखेरचे मात्र तितकेच महत्वाचे -
इन्फ़ीनिटी मॉल इथं मारहाण होत असताना बघ्याची भूमिका घेणार्‍या पोलीस शिपायांवर तसेच संपूर्ण प्रकरणादरम्यान मा. गृहमंत्र्यांच्या कार्यक्षमतेबाबत नकारात्मक शेरेबाजी करणार्‍या व तक्रारदारांचे खच्चीकरण करणार्‍या पोलीस उप निरीक्षक जीतेन्द्र पाटील यांना सेवेतून निलंबीत करावे.

मा. महोदय आपण जाणताच की, टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन ही राज्यातील 'टीवी जर्नलिस्ट'ची एकमेव आणि अधिकृत संघटना आहे, ज्याचे २० वृत्तवाहिन्यांचे सुमारे ४०० प्रतिनिधी या संघटनेचे सदस्य आहेत. अशा संघटनेच्या मागण्यांवर आपण गांभीर्याने विचारकरून तातडीने पावलं उचलाल अशी आम्हांस अपेक्षा आहे.

धन्यवाद,

आपला

प्रसाद काथे,
सरचिटणीस
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन
९८२०४ २३३४९

निजी सिक्युरिटी गार्डस की दादागिरी_टीवी जर्नलिस्ट को पीटा_ आई सी यु में भर्ती

मुंबई के अँधेरी पश्चिम में स्थित इन्फ़िनिटी मॉल में शुक्रवार को वो हुआ जिसकी कभी उम्मीद नहीं थी.
वहां सुरक्षा के लिए तैनात निजी सुरक्षा एजन्सी के कम से कम ६ से ७ गार्डों ने इंडीया टीवी के पत्रकार वसीम अख्तर को इस बुरी तरीके से पीटा की वो कुछ देर बाद बेहोश हो गया. मामला शुरू हुआ था बस एक मामूली नोंकझोंक से... जिसमें मॉल में तैनात महिला सुरक्षा गार्ड शैला ने शुरुआत में युनिट चेक करते समय पूछा की "कहीं इस में बम तो नहीं?" शैला की इस आपत्तीजनक टीपण्णी से शुरू हुई जुबानी बातचीत अचानक पत्रकार पर हमले में कब तब्दील हुई ये वह खुद भी नहीं समझ सका.
मार पीटाई के समय वहां मौजूद ३ पुलीस कान्स्टेबल तमाशबीन बनकर देखते रहें, और तो और पी एस आई जीतेंद्र पांडुरंग कदम ने तो मार पीटाई करनेवालों को आंखों के सामने ओझल होने दिया.
इस दौरान वहां मौजूद तमाम पत्रकार और कैमरामन की तरफ से विरोध जताना शुरू हो चुका था.
वहीं पत्रकार वसीम अख्तर को कूपर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां जरूरी सुविधाएं ना होने की वजह से नानावटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. वहां उनका सीटी स्कैन कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष श्री रविंद्र अम्बेकर ने राज्य के गृहमंत्री आर आर पाटिल से बात की. साथ ही पत्रकार हमला प्रतिबंध समिती के प्रमुख और राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र शिंगणे को स्थिती से अवगत कराया.
वहीं संगठन के महासचिव श्री. प्रसाद काथे तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए. उनके घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वहां पत्रकारों के गुस्से को नियंत्रण में करने की प्रमुख जिम्मेदारी थी. आखिर गुस्साए पत्रकार और कैमरामेन में कई 'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन' के सदस्य थे. मामले को नियंत्रण मे लाने के साथ महासचिव श्री प्रसाद काथे ने सभी को कानून हाथ में ना लेने की हिदायत दी. इस काम में संगठन के सदस्य श्री जे पी सिंह ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. उसके बाद महासचिव ने सभी से गुजारिश की कि वे पुलिस स्टेशन चलें जहां मामला दर्ज होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. पुलिस स्टेशन में इंडीया टीवी कई वरीष्ठ सदस्य मौजूद थे.
इस दौरान मॉल को बंद करवा दिया गया था.
इस मामले में पुलिस ने मॉल के ६ सुरक्षा गार्ड्स को गिरफ़्तार किया, और उनपर दंगा फैलाने की धारां लगाई गई है.
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. आरोपी जब सरकारी मेडिकल से लौटे तब उनके शरीर पर कई जगह चोट ढकने के लिए लगए जानेवाली पट्टीयां लगाई गई थी, और वे पत्रकार और कैमरामैन के खिलाफ़ क्रास कमल्पेंट की तैय्यारी कर चुके थे. लेकिन उनका भंडा फोड तब हुआ जब संगठन के सदस्य जनाब इक्बाल ममदानी ने उसी डाक्टर का स्टिंग करवाया जिससे मेडिकल करवाने आरोपियों को ले जाया गया था.
स्टिंग मे वह डाक्टर यह कहता हुआ देखा जा रहा था की उसके पास लाए गए तमाम आरोपी बिलकुअल ठीक थे और उनपर मार पीटाई के कोई जख्म नहीं पाए गए. बस एक ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसकी जांच के बाद वह भी झूठी साबित हुई. इस घटना ने शिकायतकर्ताओं के परों तले की जमीन निकल गई. लेकिन ओशिवरा पुलिस स्टेशन के सिनिअर पी आई सोनोने की कई गैर जिम्मेदार बातो ने वहां मौजूद संगठन के कई सदस्य और न्यूज चैनलों के ब्यूरो चीफ से कहा सुनी हो गई.
इस दौरान देर रात ११ बजे के आसपास महासचिव श्री प्रसाद काथे और कार्यकारिणी सदस्य जनाब सैय्यद वसीम हैदर ने नानावटी अस्पताल में पत्रकार वसीम अख्तर से मुलाकात कर उसका ढाढस बंधाया.
लेकिन फिर वही हुआ जिसका डर था. मॉल मे तैनात महिला सुरक्षाकर्मी शैला ने पत्रकार और कैमरामैन के खिलाफ छेडखानी का मामला दर्ज कराया है.
संगठन इस मामले में
१) पत्रकार पर हमले के लिए जिम्मेदार सभी सिक्युरिटी गार्ड्स पर कानूनी कठोर कार्रवाई की मांग करता है.
२) साथ ही मारपीटाई करनेवाले सिक्युरिटी एजन्सी का लाईसन्स रद्द हो, राज्य के तमाम सिक्युरिटी एजन्सीज की दोबारा जांच हो और गैरकानूनी तरीके से चलते एजन्सीज को बंद करने की भी मांग करता है.
३) वहीं पत्रकार पर हमले के दौरान मूकदर्शक बने पुलिसवालों पर और जिम्मेदारी मे कसूर के साथ शिकायतकर्ताओं पर दबाव डालनेवाले पी एस आई जीतेन्द्र कदम को सस्पेंड करने की भी मांग करता है.
ज्ञात हो की वसीम अख्तर संगठन का सदस्य ना होने के बावजूद संगठन उसके पीछे खडा रहा है.
प्रसाद काथे
महासचिव
९८२०४ २३३४९

बुधवार, 13 अगस्त 2008

15th अगस्त Live at Mantralay

प्रति,
मुख्य सुरक्षा अधिकारी,
मंत्रालय,
मुंबई.
दिनांक - १४ ऑगस्ट २००८
विषय- 'स्वातंत्रदिन ध्वजारोहण' थेट प्रक्षेपणाबाबत,
मा. महोदय / महोदया,
आपण जाणताच की, 'टीवी जर्नलिस्ट असोसिशन' ही मुंबईतील दूरचित्रवाणी वाहिन्यांमधील पत्रकारांची एकमेव अधिकृत संघटना आहे. मुंबईतील २० पेक्षा अधिक न्यूज चॅनलचे ३९० प्रतिनिधी आणि कॅमेरामन या संघटनेचे सदस्य आहेत.
तरी, या संघटनेच्यावतीने भारतीय स्वातंत्र्यदिनाच्या मंत्रालयात आयोजित सोहळ्याचे थेट प्रक्षेपण व वार्तांकन सुलभ व्हावे या हेतूने काही उपाययोजना करण्याची विनंती या पत्राद्वारे, आम्ही आपणांस करीत आहोत.
१) सोहळ्याचे वार्तांकन करणा-या 'टीवी जर्नलिस्ट' साठी योग्य जागा आखून देणे.
२) सोहळ्याचे थेट प्रक्षेपण करण्यासाठी ओबी वॅन ते कॅमेरॅपर्यंत केबल टाकण्यास अनुमती देणे.
या सर्व उपाय योजनांबाबत,
१) मा. माहिती महासंचालक,
२) मा. माहिती संचालक,
३) मा. उप मुख्यमंत्र्यांचे जनसंपर्क अधिकारी,
यांच्याशी प्राथमिक चर्चा झाली आहे.
तरी, या उपाययोजना पूर्ण करत आपण 'टीवी जर्नलिस्ट' ला नेहमीप्रमाणे संपूर्ण सहकार्य कराल ही अपेक्षा आहे.
धन्यवाद,
आपला,


प्रसाद काथे
सरचिटणीस

रविवार, 10 अगस्त 2008

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन चे मागणीपत्र

प्रती,
श्री. विलासराव देशमुख,
मा. मुख्यमंत्री,
महाराष्ट्र

प्रेषक,
अध्यक्ष व सरचिटणीस,
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन
मुंबई

दिनांक - ३१/०७/२००८

विषय- 'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन'च्या विविध मागण्यांबाबत,

मा. महोदय,
'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन' मुंबईतील दूरचित्रवाणी वाहिन्यांमधील पत्रकारांची एकमेव संघटना आहे. मुंबईतील किमान २० न्यूज
चॅनलमधील ३९० पत्रकार या संघटनेचे सदस्य आहेत.
आणि ही सदस्य संख्या वाढतेच आहे.

तरी, केवळ आपल्या सदस्यांसाठीच नव्हे तर संपूर्ण न्यूज चॅनलच्या पत्रकारांच्या हितासाठी आम्ही या पत्राद्वारे आपल्यासमोर काही मागण्या ठेवू इच्छीतो.

या मागण्यांचा आपण सहानूभुतीपूर्वक विचारकरून त्याला मंजूरी द्यावी ही विनंती.

मागणीपत्राची स्वतंत्र प्रत सोबत जोडत आहे.

धन्यवाद,

आपले,

(अध्यक्ष व सरचिटणीस
'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन'
मुंबई)


टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन चे मागणीपत्र


स्वतंत्र प्रेस रूम
मंत्रालयात 'टीवी जर्नलिस्ट'साठी स्वतंत्र प्रेस रूम असावी. सध्या मंत्रालयाच्या सातव्या मजल्यावर तशी सोय उपलब्ध करून देणे शक्य आहे. या प्रेस रूम चा उपयोग दैनंदिन वार्तांकन सोयीचे करण्याबरोबरच कैमेरा इ. सारख्या मौल्यवान वस्तू सुरक्षित ठेवण्यास मदत होईल.

कार्यालय
'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन' ही नोंदणीकृत संघटना असून या संघटनेला मुंबईत कार्यालयाची नितांत गरज आहे. राज्य सरकार ने या नोंदणीकृत संघटनेला नरिमन पॉईंट परिसरातल्या बरॅक मधील ५०० चौरस फूट इअतकी जागा भाडE तत्वावर तात्पुरत्या स्वरुपात तसेच कायमस्वरूपी कार्यालयासाठी मुंबईत सवलतीच्या दरात भूखंड उपलब्ध करून द्यावा. या भूखंडासाठीचा सवलतीचा दर देण्यास संघटना तयार आहे.

अधिस्विकृती पत्र संख्या वाढवावी.
प्रत्येक न्यूज चैनलच्यासाठीचा अधिस्विकृती पत्राचा कोटा वाढवावा. सध्या दर न्यूज चॅनेलला ६ अधिस्विकृती पत्रं दिली जातात ती संख्या वाढवून १२ करावी.

वीवीआईपी पासेस
मुंबईत अतिमहत्वाच्या व्यक्तींच्या भेटीच्या वार्तांकनासाठी दिल्या जाणा-या प्रवेशपत्र पद्धतीत सूसुत्रता आणावी. पास केवळ एस बी १ कडूनच आणि कार्यालयीन वेळेतच दिले जावेत. अनेकदा कार्यक्रमांचे यजमान हे पास मिळवून देण्याचे दावे करतात तसेच एस बी १ कडूनही एक अख्खा दिवस खर्ची घालल्याशिवाय हे पास मिळत नाहीत. या दोन्ही अडचणी नष्ट कराव्यात.

शासकीय कार्यक्रम सल्ला
सरकारी कार्यक्रमाच्या ठिकाणी (उदा. शपथविधी, पुरस्कार वितरण इ.) टीवी चैनल्सच्या पत्रकारांसाठी जागा निश्चित करताना 'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन'ला विश्वासात घ्यावे. जेणेकरून, कॅमेरा आणि ओबी व्हॅन उभे करण्याबाबत सुलभता येऊ शकेल तसेच घटनास्थळी पोलिस यंत्रणेशी संघर्ष टाळता येईल.

समिती सदस्य वाढवावेत
राज्य सरकारच्या 'पत्रकार हल्ले प्रतिबंध समिती'वर वर्तमानपत्रांच्या संपादकांप्रमाणेच २ न्यूज चैनलच्या संपादकांनाही स्थान असावे. त्यांच्या नावांची शिफारस 'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन' करेल.

समिती नियुक्तांबाबत
राज्य सरकारकडून विविध समित्यांवरील नियुक्त्यांसाठी पत्रकारांचा विचार केला जातो. त्यानुसार यापुढे 'टीवी जर्नलिस्ट'चाही गांभिर्याने विचार व्हावा.

साधनसामग्री मोडतोड भरपाई
पत्रकारांवरील हल्ल्यांदरम्यान त्यांच्या साधनसामग्रीची मोडतोड झाल्यास 'मुख्यमंत्री निधी'तून त्याची भरपाई करण्यास आपण तत्वत: मान्यता दिली आहे. उगग्रह वाहिन्यांची साधन सामग्री विमा संरक्षण प्राप्त असल्याने याचा लाभ मुख्यत्वे न्यूज चॅनलच्या मुंबईसह महाराष्ट्रात विखुरलेल्या मान्यताप्राप्त स्ट्रिंजर्स आणि कॉन्ट्रीब्यूटर्सना व्हावा. वार्तांकनासाठीची साधनसामग्री त्यांच्या मालकीची व अनेकदा विमा संरक्षणाविना असते.

गृहनिर्माण योजनेत अग्रक्रम
'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन' चे सदस्य विविध आर्थिक गटातील आहेत. यातील अनेकांना आजही मुंबईत स्वत:चे घर नाही, आणि घरांच्या वाढत्या किंमतींमुळे ते आता आवाक्याबाहेर होते आहे. तरी संघटनेच्या गरजू आणि अर्हताप्राप्त सदस्यांसाठी 'म्हाडा'मार्फत ३०० घरे प्राधान्याने उपलब्ध करून द्यावीत. म्हाडाने आपल्या योजनेत 'टीवी जर्नलिस्ट्साठी' विशेष अग्रक्रम द्यावा. या घरांसाठी 'म्हाडा' ने निश्चित केलेला दर सदर गरजू आणि अर्हताप्राप्त व्यक्ती देईल.

अंतिम परंतू तितकेच महत्वाचे
आम्ही विनंती करतो की, 'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन'च्या विविध मागण्यांना प्रत्यक्षात उतरवण्यासाठी मा. मुख्यमंत्रांनी एक 'समन्व्यक अधिकारी' नेमावा. आम्ही जाणतो की आमच्या मागण्या विविध विभागांशी संबंधित आहेत. त्यामुळे, एखादा उच्चस्तरीय आय ए एस अधिकारीच याबाबत उत्तम समन्वयक बनू शकेल. अशा अधिका-यास मा. मुख्यमंत्र्यांनी मागण्या पूर्ततेबाबत कालमर्यादा घालून द्यावी.

धन्यवाद

सर्व सदस्य,
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन
मुंबई

दिनांक - 31/07/2008

शनिवार, 2 अगस्त 2008

दिवंगत अशोक रोकडे के परिजनों को १० हजार रुपए की मदद

दिवंगत अशोक रोकडे के परिजनों को २ अगस्त २००८ को संगठन के खाते से १० हजार रुपए की मदद का चेक संगठन के महासचिव श्री प्रसाद काथे और खजांची श्री प्रवीण पाटिल ने सुपूर्द किया है.
जैसे की आप सभी जानते हैं 'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन' ने श्री अशोक रोकडे के परिवार को आर्थिक मदद करने का फैसला किया था.इस फैसले पर संगठन की तरफ से आपत्ती होने पर सूचित करने को कहा गया था. ३० जून तक इस मामले पर सदस्यों की तरफ से आपत्ती नहीं बल्की सांत्वना के साथ सहकार्य की भूमिका जाहिर की गई.
दिवंगत रोकडे 'मी मराठी' चैनल में बतौर रिपोर्टर काम कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से 'हेपिटाइटिस ई' (पीलीया) के चलते बीमार अशोक का नाहूर के वोखार्ड अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन आखिर मे नियती की जीत हुई. सिर्फ २५ साल के अशोक का २४ जुलाई को दोपहर करीब चार बजे देहांत हो गया था।
अशोक के पिता भानुदास रिटायर्ड हो चुके हैं, और अशोक परिवार मे कमानेवाला एकमात्र व्यक्ती था। रोकडे परिवार से टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के पास मदद की अर्जी आ चुकी है, जिसके बाद कार्यकारिणी ने परिवार को १० हजार रुपए की मदद करने का फैसला किया था। जिसे अमल में लया गया है.
ईश्वर अशोक रोकडे की आत्मा को शांती दें.

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन की मुख्यमंत्री से बातचित सफल

हमें यह बताते हुए बेहद खुशी होती है की टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन और मा. मुख्यमंत्री श्री. विलासराव देशमुख के बीच बेहद सकारात्मक बातचीत संपन्न हुई.गुरुवार ३१ जुलाई को संगठन के अध्यक्ष श्री. रविंद्र अम्बेकर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्रालय मे करीब २२ मिनिट चली इस बातचीत में मुख्यमंत्री देशमुख ने संगठन की अपने व्यवसाय और सहकर्मीयों के बीच अनुशासन लाने की कोशीशों को सराहा.इस बातचीत के कुछ प्रमुख अंश इस प्रकार हैं

1) संगठन के सदस्यों के लिए म्हाडा के घरों में प्राथमिकता –मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं कि टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के सदस्यों के लिए म्हाडा कि योजना में घर दिलाने के लिये प्राथमिकता कैसे तय करें इस पर जल्द फैसला लें।
२) संगठन को मंत्रालय मैं स्वतंत्र प्रेस रुम देने के बारे में भी संबंधित विभागों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं. संगठन की ये एक एहम मांग थी की टीवी जर्नलिस्ट के लिए मंत्रालय में स्वतंत्र प्रेस रुम हो ताकी रिपोर्टिंग के साथ कैमरा जैसे महंगे साधनों को सुरक्षित रखा जा सके.
३) साथ ही इस बात पर भी सरकार मे हामी भरी हैं की सभी बडे सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन के पहले टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन की सलाह ली जाएगी की, कैमरा और ओबी वैन के लिए कौनसी जगह बेहतर होगी.
४) मा. मुख्यमंत्री ने माना की सभी न्यूज़ चैनलों के लिये एक्रिडिटेशन कार्ड की संख्या बढायी जानी चहिए. ज़िस के चलते १० कार्ड देने पर विचार हो रहा है.

इन सभी बातों के साथ सरकारी समितीयों पर टीवी जर्नलिस्ट की नियुक्ती, संगठन की मांगों को लेकर के अधिकारी को जिम्मेदारी देना आदी बातें भी मानी गई हैं
मा. मुख्यमंत्री के साथ हुई इस सफल बैठक के बाद अब जरूरत हैं तो बेहतर फॉलो अप की। उम्मीद हैं की आप सभी कार्यकारिणी को इस मामले में संपूर्ण सहयोग देंगे।

प्रसाद काथे
महासचिव

रविवार, 27 जुलाई 2008

रोकडे परिवार को मदद

प्रिय सदस्य,

हमें यह बताते बेहद दुख हो रहा है कि, हम सभी के सहकर्मी श्री. अशोक रोकडे का २४ जुलाई को दोपहर करीब चार बजे देहांत हो गया।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांती दें.

रोकडे 'मी मराठी' चैनल में बतौर रिपोर्टर काम कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से 'हेपिटाइटिस ई' (पीलीया) के चलते बीमार अशोक का नाहूर के वोखार्ड अस्पताल में इलाज चल रहा था। संगठन कि तरफ़ से अध्यक्ष श्री रविन्द्र अम्बेकर ने हाल ही में अस्पताल में परिवार से मुलाकात कर उनका ढाढस बंधाया।


अशोक के पिता भानुदास रिटायर्ड हो चुके हैं, और अशोक परिवार मे कमानेवाला एकमात्र एकमात्र व्यक्ती था। उसके इलाज का खर्चा २ लाख ६७ हजार के करीब जा चुका है। रोकडे परिवार से टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के पास मदद की अर्जी आ चुकी है, जिसके बाद कार्यकारिणी ने परिवार को १० हजार रुपए की मदद करने का फैसला किया है।

अगर आप को इस पर आपत्ती हो तो ३० जुलाई २००८ से पहले हमें सूचित करें।


प्रसाद काथे

महासचिव

गुरुवार, 3 जुलाई 2008

मिडियाकर्मी फिर बने निशाना

विद्यार्थी भारती इस संगठन का आंदोलन कवर करने पहुंचे पत्रकारों को आज फिर एक बार निशाना बनना पडा. इस बार पत्रकारों पर निशाना साधनेवाले कोई और नहीं खुद श्री. अमृते, श्री. घाडीगांकर और श्री. तायाडे ये वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थे. पुलिसवालों की इस मनमानी का शिकार बने न्यूज २४ के श्री विनोद जगदाले और उनके कैमरामैन अजय परमार.
संगठन के महासचिव श्री प्रसाद काथे, कार्यकारिणी सदस्य श्री कमलेश सुतार अन्य १० सदस्यों के साथ जब खुद इस मामले की शिकायत करने मरिन ड्राइव पुलिस थाने पहुंचे तब शिकायत दर्ज करने से भी मना कर दिया गया.
आखिर में इलाके के डीसीपी श्री विश्वास नांगरे पाटिल को शिकायत सौपनी पडी. उन्होने संबधित अधिकारियों पर २ दिन में कार्रवाई का भरौसा दिलाया हैं

हाल ही में ज़ी न्यूज के कैमरामैन प्रकाश चौहान को भी बी एस पी के बेवजह गुस्साए कार्यकर्ताओं की मार झेलनी पडी थी. गौरतलब है की वारदात को स्थानीय पुलिस अधिकारी श्री टेमकर के सामने अंजाम दिया गया और वे देखते रहे. इस मामले को भी संगठन ने उठाया है.
अगर इन मामलों में प्रशासन की लापरवाही या लीपापोती सामने आती है तो उसे कदापी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मंगलवार, 24 जून 2008

खुल गया बैन्क अकाउंट

संगठन का बैन्क अकाउंट नॉर्थ कैनरा जी एस बैन्क मे खुल गया है.
सदस्यों से अनुरोध है की, अपने खाते में जमा राशी को उअचित मात्रा में रख कर सहयोग करें.

प्रसाद काथे
महासचिव

बुधवार, 18 जून 2008

सफलता

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है की, टीवी जर्नलिस्ट्स असोसिएशन की एक प्रमुख मांग राज्य सरकार ने मानते हुए सरकार ने 'पत्रकार हमला प्रतिबंध समिती' की स्थापना की है. सरकार ने खुद हो कर टीवी जर्नलिस्ट्स असोसिएशन के अध्यक्ष श्री. रविंद्र अम्बेकर को इस आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.श्री. अम्बेकर प्रिंट मिडीया के ५ अन्य संगठनों के अध्यक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे.महाराष्ट्र राज्य के सूचना राज्यमंत्री डॉ. राजेन्द्र शिंगणे इस समिती के अध्यक्ष होंगे जबकी, गृह राज्यमंत्री सिद्धराम म्हेत्रे, श्रीमती चित्कला झुत्शी- मुख्य सचिव गृह विभाग, श्री. अनामी रॉय- पुलिस निदेशक, और जनाब हसन गफूर - मुंबई पुलिस आयुक्त इस समिती पर सदस्य के रूप में काम करेंगे.

द्वारा-प्रसाद काथे
महासचिव
समाप्त

रविवार, 8 जून 2008

कार्यकारिणी २००८-०९

संगठन की वार्षिक कार्यकारिणी इस प्रकार है.

अध्यक्ष - रविन्द्र अम्बेकर (टीवी १८)

उपाध्यक्ष - संजय रोकडे (एनडीटीवी)

महासचिव - प्रसाद काथे (एनडीटीवी)

सचिव - संजीव जाधव (सहारा)

खजांची - प्रवीण पाटील (आज तक)

कार्यकारिणी सदस्य

१) कमलेश सुतार - (टाइम्स नाउ)

२) मनोज भोयर - (सहारा समय राष्ट्रीय)

३) सचिन चौधरी - (इन्डीया टीवी)

४) प्रशांत आंग्रे (सहारा समय)

५) दादासाहेब जाधव (ज़ी न्यूज)

६) राजमणी पिल्लई (ई टीवी)

७) वसीम हैदर (लाइव इंडिया)

८) आनंद श्रीवास्तव (ए एन आई)

९) अरूण जी (एनडीटीवी)

१०) शेखर हरी कसालकर (यू टीवी)

गुरुवार, 5 जून 2008

हमला निंदनीय

लोकसत्ता अखबार के सम्पादक, वरिष्ठ पत्रकार और पद्मश्री श्री. कुमार केतकर के घर पर हुए हमले का यह संगठन तीव्र निषेध करता है. संगठन मानता है कि हमला कर किसी भी पत्रकार की अवाज दबायी नही जा सकती. केतकर के घर पर हमले ने ये साबित कर दिया है कि विचारोंका मुकाबला विचारोंसे करने की परंपरा खत्म होती जा रही है, जो इस देश की सबसे बडी ताकत है.
इस हमले के निषेध मे संगठन का हर सदस्य शुक्रवार को काली पट्टी पहन कर अपनी भावनाओं को उजागर करेगा.

प्रसाद काथे
महासचिव

सोमवार, 2 जून 2008

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन की वेबसाइट

अपना संगठन

अपनी वेबसाइट

बेहतर सूचना

बेहतर सम्पर्क

जल्द ही आ रही है.....
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन की वेबसाइट.

नमस्कार,
संगठन जल्द ही अपनी वेब साइट शुरू करने जा रहा है.
आप से गुजारिश है की आप अपने सुझाव tvjassociation@rediffmail.com इस मेल आईडी पर हमें भेज दें. इससे बेहतरीन वेबसाइट बनाने मे हमे मदद होगी.

प्रसाद काथे
महासचिव

बुधवार, 28 मई 2008

आमसभा में चर्चा के लिए सादर प्रस्ताव(२)

आमसभा में चर्चा के लिए सादर प्रस्ताव

द्वारा - श्री. विनोद जगदाले, सदस्य

मुख्य प्रस्ताव -
'पूर्व अध्यक्ष अगली कार्यकारिणी का मानद सदस्य होगा और बाकी अध्यक्ष कार्यकारिणी के स्थायी निमंत्रित सदस्य होंगे. यह प्रावधान अध्यक्षोंको संगठन के प्रति जवाबदेह बनाने तथा उनके अनुभवों का संगठन को लाभ मिलने हेतू करना होगा. इन सदस्यों को वोट का अधिकार नही होगा.'

पूरक प्रस्ताव -
'(अ) यह प्रावधान तब भी लागू होता है जब कोई पूर्व सदस्य संगठन का सदस्य ना हो.
(ब) यह प्रावधान संबंधित व्यक्तीयों के लिये तब लागू होता है अगर वे अगली कार्यकारिणी मे किसी भी पद पर आसीन ना हों.'

प्राप्त हुआ
प्रसाद काथे
महासचिव
तारिख - २७ मई २००८

शनिवार, 24 मई 2008

आमसभा में चर्चा के लिए सादर प्रस्ताव(१)

आमसभा में चर्चा के लिए सादर प्रस्ताव
द्वारा - सुश्री दीप्ती अग्रवाल, सदस्य

'कार्यकरिणी सदस्यों के १० पदों में से १ पद महिला सदस्य के लिए आरक्षित हो'

प्राप्त हुआ.

प्रसाद काथे
महासचिव
तारीख - २३ मई २००८

मंगलवार, 20 मई 2008

मैदान में उम्मीदवार

कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर इन सदस्यों ने २१ अप्रैल २००८ को शाम ५ बजे तक अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है.

१) कमलेश सुतार - (टाइम्स नाउ)
२) मनोज भोयर - (सहारा समय राष्ट्रीय)
३) सचिन चौधरी - (इन्डीया टीवी)
४) प्रशांत आंग्रे (सहारा समय)
५) दादा जाधावराव (ज़ी न्यूज)
६) राजमणी पिल्लई (ई टीवी)
७) वसीम हैदर (लाइव इंडिया)
८) आनंद श्रीवास्तव (ए एन आई)
९) अरूण जी (एन डी टी वी)
१०) शेखर हरी कसालकर (यू टीवी)

द्वारा-
तुलसीदास भोईटे,
चुनाव अधिकारी,
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन

उम्मीदवारी की अर्जी

उम्मीदवारी की अर्जी पाने का आसान तरिका...
आर्काईव्ज़ मे जाए.... मार्चपर क्लिक करें.... और पन्ने के सबसे आखिर मे दिखाया गया फॉर्म कापी कर लें.

इसे भरने की प्रक्रिया के बारे मे सम्पर्क करें
तुलसीदास भोईटे
९८३३७९४९६१ या ई मेल करें
tulsidasv@gmail.com

शुक्रिया

बुधवार, 14 मई 2008

वार्षिक चुनाव, दूसरे चरण की अधिसूचना

प्रेषण क्रमांक - ००६ / २००८

वार्षिक चुनाव, दूसरे चरण की अधिसूचना
दिनांक - १४ मई २००८

संगठन के कार्यकारी मंडल मे सदस्यों की नियुक्ती के लिए इस पत्र द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है.

चुनाव १० पदों के लिए होने जा रहे हैं.
सभी पद सदस्य श्रेणी के हैं.

चुनाव प्रक्रिया इस प्रकार होगी,
१) उम्मीदवारी भरने की समयसीमा -
दि. २० मई २००८ से २१ मई २००८ को शाम ५ बजे तक

२) उम्मीदवारी की अर्जी की जांच -
दि. २२ मई २००८ को शाम ५ बजे.

३) उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि -
दि. २३ मई २००८ को शाम ५ बजे तक

४) उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करना -
दि. २४ मई २००८ को शाम ५ बजे

५) चुनाव - ३० मई २००८ को शाम ६.३० से रात ९.३० तक, महाराष्ट्र कबड्डी असोसिएशन का हॉल, शिवाजी पार्क, दादर यहां संपन्न होगा.

उम्मीदवारी के लिए अर्हता
१) संगठन का सदस्य होना जरूरी
२) उम्मीदवारी की अर्जी सही और उचित रूप मे भरकर देनी होगी.

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के लिए स्वाक्षरीकर्ता

तुलसीदास भोईटे
निर्वाचन अधिकारी
-------------------------------------------------------
नोटिस बोर्ड की कापी
-------------------------------------------------------

TV Journalists Association
General Election 2008 (Phase two)
Election for the post of Committee Member

I, as an Election Officer herewith release the order for the conduct of Election for the posts of Committee Member on May 30th, 2008 at Maharashtra Kabaddi Association’s Hall, Shivaji Park, Dadar form 6 30pm till 9 30pm.
The Election will be held for the 10 post of the Committee.
All posts are as Committee Member only.

The Election Program for the above said is as follows;

Submission of candidature – From May 20th till 5pm on May 21st, 2008

Scrutiny of Forms – Till 5pm on 22nd May 2008

Withdrawal of Candidature – Till 5pm on May 23rd, 2008

Announcement of the Final List of Candidates – At 5pm on May 24th, 2008

Election on – May 30th, 2008 from 6 30pm till 9 30pm.

Eligibility for the Candidature
1) He / She should e the Member of the said Association.
2) His / Her candidature form should be dully filled with facts & submitted well in time.

SD/-
Tulasidas Bhoite
Election Officer for TV Journalists Association
-------------------------------------------------------
Notice Board Copy
-------------------------------------------------------

आमसभा की सूचना

प्रेषण क्रमांक - ००५ / २००८

आमसभा की सूचना
दिनांक - १४ मई २००८

संगठन की आमसभा शुक्रवार, दिनांक ३० मई को, महाराष्ट्र कबड्डी असोसिएशन का हॉल, शिवाजी पार्क, दादर यहां शाम ६ बजे से रात ९ बजे तक बुलाई गई है.
सभा का एजेंडा इस प्रकार है,

१) आमसभा की नोटिस को पढकर बताना.

२) पिछली आमसभा या विशेष सभा के मिनिट्स को पढकर निश्चित करना.

३) संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को प्रारंभ करना .

४) पिछले जमाखर्चे का बौरा देना और ऑडीटर की रिपोर्ट के साथ उसे मंजूर करना.

५) आर्थिक वर्ष २००८ - ०९ के लिए ऑडिटर की नियुक्ती करना .

६) सदय अथवा सदस्योंकेद्वारा लिखित रूप मे उठाए गए मुद्दे पर अध्यक्ष की अनुमती पर ही बहस करना. सदस्यों को ज्ञात हो की वही मुद्दे बहस के लिए मान्य होंगे जिन्हे आमसभा की तारीख के ३ दिन पहले लिखित रूप मे प्राप्त किया गया हो.

७) तत्कालीन विषय पर अध्यक्ष की अनुमती पर ही बहस करना.

८) महासचिव द्वारा आभार प्रदर्शन और भोजन.


टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के लिए
स्वाक्षरीकर्ता,

रविंद्र अम्बेकर
अध्यक्ष

और
प्रसाद काथे
महासचिव

-------------------------------------------------------
नोटिस बोर्ड की कापी
-------------------------------------------------------
Outward No. 005/2008
Date - May 14th, 2008

Notice of the Annual General Meeting

Notice is hereby given that the Annual General Meeting (AGM) of the members of the association is scheduled on May 30th, 2008 at Maharashtra Kabaddi Association’s Hall, Shivaji Park, Dadar at 6pm.

The agenda for the meeting is under:-

1) To read the notice of the meeting.
2) To read & confirm the minutes of the last AGM & SGM conducted.
3) To conduct the 2nd phase of election for the posts of Committee Members.
4) To approve & adopt the balance Sheet & Income and Expenditure account in the report of the Auditor for the year ended on March 31st, 2008.
5) To appoint the Auditor for the association for the year 2008 – 09.
6) To discuss any other matter that the members may have brought forward through written communication, with the permission of the Chairman. Members are requested to note that any communication received 3 days prior to the AGM shall be discussed thereat.
7) To discuss any other matter with the permission of the chair.
8) Vote of Thanks by Gen. Secretary & Meal.

For TV Journalists Association.


Ravindra Ambekar
(President)

Prasad Kathe
(Gen. Secretary)
-------------------------------------------------------
Notice Board Copy
-------------------------------------------------------

चुनाव अधिकारी की नियुक्ती

सूचना

प्रेषण क्रमांक - ००४ / २००८

संगठन के सभी सदस्यों को इस द्वारा सूचित किया जाता है की, संगठन के कार्यकारी मंडल में सदस्यों के १० पदों के लिए चुनाव कराने के लिये श्री. तुलसीदास भोईटे ने स्वेच्छा से अधिकारी के रूप मे काम करने की अनुमती मांगी है, जिसे मंजूर कर लिया जाता है.

प्रसाद काथे
महासचिव
-------------------------------------------------------
नोटिस बोर्ड की कापी
-------------------------------------------------------

आमसभा और चुनाव का दूसरा चरण

सूचना

प्रेषण क्रमांक - ००३ / २००८

संगठन के सभी सदस्यों को इस द्वारा सूचित किया जाता है की, संगठन की आमसभा शुक्रवार,दिनांक ३० मई को होगी.
साथ ही संगठन के कार्यकारी मंडल में सदस्यों के १० पदों के लिए चुनाव भी उसी दिन होगा.
कार्यक्रम की जानकारी इस प्रकार है.

आमसभा और चुनाव का स्थान -
महाराष्ट्र कबड्डी असोसिएशन का हॉल,
शिवाजी पार्क, दादर

तारीख - ३० मई २००८, शुक्रवार

समय -
१) आमसभा - शाम ६ बजे से रात ९ बजे तक
२) चुनाव - शाम ६.३० से ८.३० तक

प्रसाद काथे
महासचिव
-------------------------------------------------------
नोटिस बोर्ड की कापी
-------------------------------------------------------

शनिवार, 10 मई 2008

प्रज्ञा सुजित को सम्मान_Congrats to Pradnya Sujit

हमे ये बताते हुए बेहद खुशी होती है की, इस संगठन कि सदस्या और ई टीवी की पत्रकार श्रीमती प्रज्ञा सुजित को पत्रकारिता के लिए 'सावित्रीबाई फुले पुरस्कार' घोषित हुआ है.
'श्री शिवशक्ती सामाजिक प्रतिष्ठान' की तरफ से यह सम्मान श्रीमती प्रज्ञा सुजित को दिया जाएगा.
आप भी श्रीमती प्रज्ञा सुजित को ९३२२६५०४८९ पर बधाई संदेश भेज सकते हैं.

प्रसाद काथे
महासचिव,
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन

गुरुवार, 1 मई 2008

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन, वार्षिक चुनाव २००८ के नतीजे_ Announcement of election results

अम्बेकर, काथे, पाटिल जीते

टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन
वार्षिक चुनाव २००८
नतीजे

हाल ही में संपन्न हुए टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के वार्षिक चुनाव मे रविंद्र अम्बेकर (टीवी १८), प्रसाद काथे (एन डी टी वी) और प्रवीण पाटिल (आज तक) ने जीत दर्ज की है. मजदूर दिवस यानी की १ मई के मौके पर मुंबई मे हुए इस चुनाव में संगठन के ३९० वोटरों मे से २९८ मतदाताओने वोट डाले. वोटिंग के बाद आए नतीजे कुछ इस प्रकार हैं
अध्यक्ष - रविन्द्र अम्बेकर (२१३ वोट) बनाम प्रीती सोमपुरा (८३ वोट)
महासचिव - प्रसाद काथे (२४० वोट) बनाम केतन वैद्य (५३ वोट) और
खजांची - प्रवीण पाटील (२६५ वोट) बनाम प्रवीण मिश्रा (३० वोट)

इस चुनाव मे १० वोट अवैध करार दिए गए.

चुनाव अधिकारी के रूप में श्री दीपक भातुसे(ई टीवी), श्री शशीकांत सांडभोर (टीवी नाईन) और चुनाव निरीक्षक के रूप मे मिडिया के जानकार और ई एम आर सी पुणे के निदेशक श्री समीरण वालवेकर ने कामकाज सम्भाला.

समाप्त

मंगलवार, 1 अप्रैल 2008

फॉर्म कैसे सेव करें?

How to download form from TJA blog?
Just take your mouse arrow on the form... right click on it and choose save the picture option, choose drive (C:or DESKTOP) before you save it.
This will save file on your drive , then just open the file, print it.... fill it and send it to the persons name mention below.
pravin.patil@aajtak.com,
pppatil3@gamil.com,
sanjaycamera@gmail.com,
deepakbhatuse@rediffmail.com,
prasadkathe@ndtv.com

before 1700 hours on 14 April, 2008 along with Rs 200/- by cheque / DD in the name of TV JOURNALISTS ASSOCIATION.

Regards

रविवार, 30 मार्च 2008

सदस्यता मुहीम 2008

इस संगठन का सदस्य बनाना बेहद आसान.....
आवेदन पत्र पाने के लिए
pravin.patil@aajtak.com,

pppatil3@gamil.com,

sanjaycamera@gmail.com

deepakbhatuse@rediffmail.com,

prasadkathe@ndtv.com

इस में से किसी को भी बस एक मेल डाल दिजीये, फॉर्म आप को मेल किया जायेगा।
आप उसे अटैचमेंट से खोलकर प्रिंट ले लीजिए, अपने साथीयों को भी आप ये फॉर्म दे सकते हैं।
याद रहे की फॉर्म के साथ,
१) अपना फोटो
२) कंपनी के आईडी की ज़रोक्स और
३) "TV JOURNALISTS ASSOCIATION " के नाम पर २०० रुपये का क्रॉस चेक बना दे।

आप चेक पर "टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन" इस तरह भी नाम लिख सकते हैं।

बस अब आप के मेल का हमें इंतजार है, आप को मालूम ही हैं की आवेदन पत्र १४ अप्रैल, शाम ५ बजे से पहले आप को भेज देना हैं।

शुक्रिया

शुक्रवार, 28 मार्च 2008

टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन की बैठक के मिनिट्स

इस संगठन की २८ मार्च को हुई बैठक मे हुआ कामकाज कुछ इस तरह है
१) अभिनंदन प्रस्ताव
अ)
यह संगठन वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद दुआ, श्री राजदीप सरदेसाई और सुश्री बरखा दत्त को पद्मश्री प्राप्त होने के सम्मान मे उनका अभिनंदन करता है। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एवं महाराष्ट्र टाइम्स के सम्पादक भारतकुमार राउत का राज्यसभा सदस्य बनने पर उनका भी अभिनंदन करता है।
b) इस संगठन के दो सदस्य श्री सुभाष शिर्के और श्री दीपक भातुसे को राज्य अधिस्विक्रिती सामीतीपर प्रतिनिधी के रूप मे भेजा गया और इन दोनों की राज्य सरकार की इस समिती पर नियुक्ती होने पर उनका भी अभिनंदन करता है। सरकार ने इस समिती की पुनर्रचना कुछ वर्षों के अंतराल के बाद की है
क)
संगठन अब तक के कामों के लिए कार्यकारिणी का अभिनंदन करता है।

इस्तिफा
संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भक्ती चपलगावकर ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे संगठन की इस सभा ने मंजूर किया। साथ ही उनके अब तक के सहयोग के लिए श्रीमती भक्ती को धन्यवाद देता है।

पुनर्रचना
संगठन के पुनर्रचना हेतू नई कार्यकारिणी के चुने जाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया है। जिस के तहत,
१)
संगठन के सदस्यता अभियान को २८ मार्च २००८ से शुरू किया गया है। यह अभियान १४ अप्रैल २००८ के शाम ५ बजेतक चलेगा। इस तहत संगठन का सदस्य बनाए के लिए सभी को आवेदन पत्र भरने होंगे। पत्र के साथ २०० रूपए का चेक देना है। चेक संगठन के नाम पर "टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन" इसतरह देना है। समयपर प्राप्त और सही रूप से भरे गए आवेदन पत्रों को ही सदस्यता के लिए योग्य मना जाएगा। श्री प्रवीण पाटिल ( आज तक) इस प्रक्रिया के निरीक्षक के रूप मे काम करेंगे। श्री पाटिल हर चैनल मे योग्य व्यक्तियों की मदद से इस प्रक्रिया को सफल करेंगे।
२)
चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देने की जिम्मेदारी श्री दीपक भातुसे को दी गयी है। वे १५ अप्रैल से ३१ अप्रैल के बीच चुनाव के पहले की प्रक्रिया को अंजाम देंगे। चुनाव १ मई को होने हैं। चुनाव की अधिसूचना श्री दीपक भातुसे जल्द ही जारी करेंगे।
श्री भातुसे संगठन के चुनाव अधिकारी के रूप मे काम करेंगे।
३)
चुनाव की प्रक्रिया तक संगठन के आर्थिक व्यवहारों को संभालने का काम श्री प्रसाद काथे को दिया गया है।
४)
अब तक संगठन की सदस्यता की कोशिश कर चुके कुछ पत्रकारों से इस मामले के complaints प्राप्त हुई है।
इस मे fee देने की raseed ना milane की complaint सब से अधिक है। श्री दीपक भातुसे इस पर १४ अप्रैल तक phaislaa करेंगे।

शुक्रिया
प्रसाद काथे

बुधवार, 19 मार्च 2008

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन _ उम्मीदवारी की अर्जी

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के सार्वजनिक चुनाव से जुड़ी सूचना
इस चुनाव के लिए उम्मीदवारी की अर्जी नीचे दी जा रही है
चुनाव मी अपना नामान्कन दाखिल कराने के लिए इस का इस्तेमाल हो.
उम्मीदवार इस अर्जी को कापी कर अपने कम्पनी आई दी से भेज सकता है.


TV Journalist Association(Reg। No 1743 / 06)
Form for candidature

Date -

To,
The Recruiting Officer,
Elections for TV Journalist Association.
Mumbai.

Subject - Submission for Candidature

Dear Sir / Madam,

I the undersigned herewith submit my Candidature for the post of “________________”

My details are as follows.

Full Name -

Address -

Voter ID

Proposed by – (mention Name & Address with Voter ID no.)

Forwarded by – (mention Name & Address with Voter ID no.)

Kindly allow my candidature.

Thanking You,


( ________ )