हमें यह बताते हुए बेहद खुशी होती है की टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन और मा. मुख्यमंत्री श्री. विलासराव देशमुख के बीच बेहद सकारात्मक बातचीत संपन्न हुई.गुरुवार ३१ जुलाई को संगठन के अध्यक्ष श्री. रविंद्र अम्बेकर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्रालय मे करीब २२ मिनिट चली इस बातचीत में मुख्यमंत्री देशमुख ने संगठन की अपने व्यवसाय और सहकर्मीयों के बीच अनुशासन लाने की कोशीशों को सराहा.इस बातचीत के कुछ प्रमुख अंश इस प्रकार हैं
1) संगठन के सदस्यों के लिए म्हाडा के घरों में प्राथमिकता –मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं कि टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के सदस्यों के लिए म्हाडा कि योजना में घर दिलाने के लिये प्राथमिकता कैसे तय करें इस पर जल्द फैसला लें।
२) संगठन को मंत्रालय मैं स्वतंत्र प्रेस रुम देने के बारे में भी संबंधित विभागों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं. संगठन की ये एक एहम मांग थी की टीवी जर्नलिस्ट के लिए मंत्रालय में स्वतंत्र प्रेस रुम हो ताकी रिपोर्टिंग के साथ कैमरा जैसे महंगे साधनों को सुरक्षित रखा जा सके.
३) साथ ही इस बात पर भी सरकार मे हामी भरी हैं की सभी बडे सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन के पहले टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन की सलाह ली जाएगी की, कैमरा और ओबी वैन के लिए कौनसी जगह बेहतर होगी.
४) मा. मुख्यमंत्री ने माना की सभी न्यूज़ चैनलों के लिये एक्रिडिटेशन कार्ड की संख्या बढायी जानी चहिए. ज़िस के चलते १० कार्ड देने पर विचार हो रहा है.
इन सभी बातों के साथ सरकारी समितीयों पर टीवी जर्नलिस्ट की नियुक्ती, संगठन की मांगों को लेकर के अधिकारी को जिम्मेदारी देना आदी बातें भी मानी गई हैं
मा. मुख्यमंत्री के साथ हुई इस सफल बैठक के बाद अब जरूरत हैं तो बेहतर फॉलो अप की। उम्मीद हैं की आप सभी कार्यकारिणी को इस मामले में संपूर्ण सहयोग देंगे।
प्रसाद काथे
महासचिव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें