हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है की, टीवी जर्नलिस्ट्स असोसिएशन की एक प्रमुख मांग राज्य सरकार ने मानते हुए सरकार ने 'पत्रकार हमला प्रतिबंध समिती' की स्थापना की है. सरकार ने खुद हो कर टीवी जर्नलिस्ट्स असोसिएशन के अध्यक्ष श्री. रविंद्र अम्बेकर को इस आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.श्री. अम्बेकर प्रिंट मिडीया के ५ अन्य संगठनों के अध्यक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे.महाराष्ट्र राज्य के सूचना राज्यमंत्री डॉ. राजेन्द्र शिंगणे इस समिती के अध्यक्ष होंगे जबकी, गृह राज्यमंत्री सिद्धराम म्हेत्रे, श्रीमती चित्कला झुत्शी- मुख्य सचिव गृह विभाग, श्री. अनामी रॉय- पुलिस निदेशक, और जनाब हसन गफूर - मुंबई पुलिस आयुक्त इस समिती पर सदस्य के रूप में काम करेंगे.
द्वारा-प्रसाद काथे
महासचिव
समाप्त
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें