अम्बेकर, काथे, पाटिल जीते
टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन
वार्षिक चुनाव २००८
नतीजे
हाल ही में संपन्न हुए टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के वार्षिक चुनाव मे रविंद्र अम्बेकर (टीवी १८), प्रसाद काथे (एन डी टी वी) और प्रवीण पाटिल (आज तक) ने जीत दर्ज की है. मजदूर दिवस यानी की १ मई के मौके पर मुंबई मे हुए इस चुनाव में संगठन के ३९० वोटरों मे से २९८ मतदाताओने वोट डाले. वोटिंग के बाद आए नतीजे कुछ इस प्रकार हैं
अध्यक्ष - रविन्द्र अम्बेकर (२१३ वोट) बनाम प्रीती सोमपुरा (८३ वोट)
महासचिव - प्रसाद काथे (२४० वोट) बनाम केतन वैद्य (५३ वोट) और
खजांची - प्रवीण पाटील (२६५ वोट) बनाम प्रवीण मिश्रा (३० वोट)
इस चुनाव मे १० वोट अवैध करार दिए गए.
चुनाव अधिकारी के रूप में श्री दीपक भातुसे(ई टीवी), श्री शशीकांत सांडभोर (टीवी नाईन) और चुनाव निरीक्षक के रूप मे मिडिया के जानकार और ई एम आर सी पुणे के निदेशक श्री समीरण वालवेकर ने कामकाज सम्भाला.
समाप्त
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें