दिवंगत अशोक रोकडे के परिजनों को २ अगस्त २००८ को संगठन के खाते से १० हजार रुपए की मदद का चेक संगठन के महासचिव श्री प्रसाद काथे और खजांची श्री प्रवीण पाटिल ने सुपूर्द किया है.
जैसे की आप सभी जानते हैं 'टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन' ने श्री अशोक रोकडे के परिवार को आर्थिक मदद करने का फैसला किया था.इस फैसले पर संगठन की तरफ से आपत्ती होने पर सूचित करने को कहा गया था. ३० जून तक इस मामले पर सदस्यों की तरफ से आपत्ती नहीं बल्की सांत्वना के साथ सहकार्य की भूमिका जाहिर की गई.
दिवंगत रोकडे 'मी मराठी' चैनल में बतौर रिपोर्टर काम कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से 'हेपिटाइटिस ई' (पीलीया) के चलते बीमार अशोक का नाहूर के वोखार्ड अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन आखिर मे नियती की जीत हुई. सिर्फ २५ साल के अशोक का २४ जुलाई को दोपहर करीब चार बजे देहांत हो गया था।
अशोक के पिता भानुदास रिटायर्ड हो चुके हैं, और अशोक परिवार मे कमानेवाला एकमात्र व्यक्ती था। रोकडे परिवार से टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के पास मदद की अर्जी आ चुकी है, जिसके बाद कार्यकारिणी ने परिवार को १० हजार रुपए की मदद करने का फैसला किया था। जिसे अमल में लया गया है.
ईश्वर अशोक रोकडे की आत्मा को शांती दें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें