शुक्रवार, 28 मार्च 2008

टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन की बैठक के मिनिट्स

इस संगठन की २८ मार्च को हुई बैठक मे हुआ कामकाज कुछ इस तरह है
१) अभिनंदन प्रस्ताव
अ)
यह संगठन वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद दुआ, श्री राजदीप सरदेसाई और सुश्री बरखा दत्त को पद्मश्री प्राप्त होने के सम्मान मे उनका अभिनंदन करता है। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एवं महाराष्ट्र टाइम्स के सम्पादक भारतकुमार राउत का राज्यसभा सदस्य बनने पर उनका भी अभिनंदन करता है।
b) इस संगठन के दो सदस्य श्री सुभाष शिर्के और श्री दीपक भातुसे को राज्य अधिस्विक्रिती सामीतीपर प्रतिनिधी के रूप मे भेजा गया और इन दोनों की राज्य सरकार की इस समिती पर नियुक्ती होने पर उनका भी अभिनंदन करता है। सरकार ने इस समिती की पुनर्रचना कुछ वर्षों के अंतराल के बाद की है
क)
संगठन अब तक के कामों के लिए कार्यकारिणी का अभिनंदन करता है।

इस्तिफा
संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भक्ती चपलगावकर ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे संगठन की इस सभा ने मंजूर किया। साथ ही उनके अब तक के सहयोग के लिए श्रीमती भक्ती को धन्यवाद देता है।

पुनर्रचना
संगठन के पुनर्रचना हेतू नई कार्यकारिणी के चुने जाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया है। जिस के तहत,
१)
संगठन के सदस्यता अभियान को २८ मार्च २००८ से शुरू किया गया है। यह अभियान १४ अप्रैल २००८ के शाम ५ बजेतक चलेगा। इस तहत संगठन का सदस्य बनाए के लिए सभी को आवेदन पत्र भरने होंगे। पत्र के साथ २०० रूपए का चेक देना है। चेक संगठन के नाम पर "टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन" इसतरह देना है। समयपर प्राप्त और सही रूप से भरे गए आवेदन पत्रों को ही सदस्यता के लिए योग्य मना जाएगा। श्री प्रवीण पाटिल ( आज तक) इस प्रक्रिया के निरीक्षक के रूप मे काम करेंगे। श्री पाटिल हर चैनल मे योग्य व्यक्तियों की मदद से इस प्रक्रिया को सफल करेंगे।
२)
चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देने की जिम्मेदारी श्री दीपक भातुसे को दी गयी है। वे १५ अप्रैल से ३१ अप्रैल के बीच चुनाव के पहले की प्रक्रिया को अंजाम देंगे। चुनाव १ मई को होने हैं। चुनाव की अधिसूचना श्री दीपक भातुसे जल्द ही जारी करेंगे।
श्री भातुसे संगठन के चुनाव अधिकारी के रूप मे काम करेंगे।
३)
चुनाव की प्रक्रिया तक संगठन के आर्थिक व्यवहारों को संभालने का काम श्री प्रसाद काथे को दिया गया है।
४)
अब तक संगठन की सदस्यता की कोशिश कर चुके कुछ पत्रकारों से इस मामले के complaints प्राप्त हुई है।
इस मे fee देने की raseed ना milane की complaint सब से अधिक है। श्री दीपक भातुसे इस पर १४ अप्रैल तक phaislaa करेंगे।

शुक्रिया
प्रसाद काथे

1 टिप्पणी:

  1. Dear Sir,
    It was good.
    The association must be engaged in different constructive activities;
    I would definitely like to know about it in near future.
    All The Best...

    Sandeep S.Ramdasi,Mumbai
    sandyrama@rediffmail.com
    9820975258

    जवाब देंहटाएं