गुरुवार, 3 जुलाई 2008

मिडियाकर्मी फिर बने निशाना

विद्यार्थी भारती इस संगठन का आंदोलन कवर करने पहुंचे पत्रकारों को आज फिर एक बार निशाना बनना पडा. इस बार पत्रकारों पर निशाना साधनेवाले कोई और नहीं खुद श्री. अमृते, श्री. घाडीगांकर और श्री. तायाडे ये वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थे. पुलिसवालों की इस मनमानी का शिकार बने न्यूज २४ के श्री विनोद जगदाले और उनके कैमरामैन अजय परमार.
संगठन के महासचिव श्री प्रसाद काथे, कार्यकारिणी सदस्य श्री कमलेश सुतार अन्य १० सदस्यों के साथ जब खुद इस मामले की शिकायत करने मरिन ड्राइव पुलिस थाने पहुंचे तब शिकायत दर्ज करने से भी मना कर दिया गया.
आखिर में इलाके के डीसीपी श्री विश्वास नांगरे पाटिल को शिकायत सौपनी पडी. उन्होने संबधित अधिकारियों पर २ दिन में कार्रवाई का भरौसा दिलाया हैं

हाल ही में ज़ी न्यूज के कैमरामैन प्रकाश चौहान को भी बी एस पी के बेवजह गुस्साए कार्यकर्ताओं की मार झेलनी पडी थी. गौरतलब है की वारदात को स्थानीय पुलिस अधिकारी श्री टेमकर के सामने अंजाम दिया गया और वे देखते रहे. इस मामले को भी संगठन ने उठाया है.
अगर इन मामलों में प्रशासन की लापरवाही या लीपापोती सामने आती है तो उसे कदापी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें