सूचना
प्रेषण क्रमांक - ००३ / २००८
संगठन के सभी सदस्यों को इस द्वारा सूचित किया जाता है की, संगठन की आमसभा शुक्रवार,दिनांक ३० मई को होगी.
साथ ही संगठन के कार्यकारी मंडल में सदस्यों के १० पदों के लिए चुनाव भी उसी दिन होगा.
कार्यक्रम की जानकारी इस प्रकार है.
आमसभा और चुनाव का स्थान -
महाराष्ट्र कबड्डी असोसिएशन का हॉल,
शिवाजी पार्क, दादर
तारीख - ३० मई २००८, शुक्रवार
समय -
१) आमसभा - शाम ६ बजे से रात ९ बजे तक
२) चुनाव - शाम ६.३० से ८.३० तक
प्रसाद काथे
महासचिव
-------------------------------------------------------
नोटिस बोर्ड की कापी
-------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें