लोकसत्ता अखबार के सम्पादक, वरिष्ठ पत्रकार और पद्मश्री श्री. कुमार केतकर के घर पर हुए हमले का यह संगठन तीव्र निषेध करता है. संगठन मानता है कि हमला कर किसी भी पत्रकार की अवाज दबायी नही जा सकती. केतकर के घर पर हमले ने ये साबित कर दिया है कि विचारोंका मुकाबला विचारोंसे करने की परंपरा खत्म होती जा रही है, जो इस देश की सबसे बडी ताकत है.
इस हमले के निषेध मे संगठन का हर सदस्य शुक्रवार को काली पट्टी पहन कर अपनी भावनाओं को उजागर करेगा.
प्रसाद काथे
महासचिव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें