शनिवार, 4 अक्टूबर 2008

Are you becoming colour blind?

क्या आप कलर ब्लाईन्ड हो रहें हैं?
या फिर शायद कुछ दिनों के बाद आप देख नहीं सकेंगे?
प्रिय सदस्य,
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के द्वारा हाल ही मे आयोजित आई कैम्प मे डरानेवाले नतीजे सामने आए हैं... और खास कर कैमरामैन के लिए तो बात तो और ज्यादा परेशान करनेवाली है.
गौर करिए की कैम्प की जांच में पता चला है की टीवी जर्नलिस्ट और कैमरामैन बडी तेजी से अपने आंखों की रौशनी गवां रहें हैं. कैम्प में शरीक ९० फीसद लोगोंको पता ही नहीं था की उन्हे चश्मा लग चुका है. यहीं नहीं तो ज्यादातर कैमरामेन के लिए चिंता का विषय यह है की उनमें कलर ब्लाईन्ड्नेस की शुरूआत हो चुकी है.
बडे दुख के साथ यह बताना पड रहा है की हमारे एक सदस्य पूरी तरह कलर ब्लाईन्ड साबित हो चुके हैं.
व्यू फाईन्डर में बेहद करीब से देखते हुए काम करना और एल सी डी स्क्रीन का बढता इस्तेमाल कैमरामैन के लिए खतर्नाक साबित हो रहा है. लेकिन डरिए मत इस संकट का समाधान भी हमारे पास मौजूद हैं.
बस आप से गुजारिश है की आप समय पर अपनी आंखों की सेहत की जांच कर लें.
टी वी जे ए आप की सहुलियत के लिए हर महीने में दो बार आई कैम्प का आयोजन करेगा, बस आप को उसमें शरीक होना हैं.
याद रहें यह आई कैम्प चश्मे का नंबर निकालने के लिए नहीं हैं बल्की आप की आंखों की सेहत बेहतर रखने के लिए है.
क्यों की आंखें है अनमोल

शुक्रिया,

प्रसाद काथे
महासचिव
टी वी जे ए
९८२०४ २३३४९

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें