बुधवार, 28 मई 2008

आमसभा में चर्चा के लिए सादर प्रस्ताव(२)

आमसभा में चर्चा के लिए सादर प्रस्ताव

द्वारा - श्री. विनोद जगदाले, सदस्य

मुख्य प्रस्ताव -
'पूर्व अध्यक्ष अगली कार्यकारिणी का मानद सदस्य होगा और बाकी अध्यक्ष कार्यकारिणी के स्थायी निमंत्रित सदस्य होंगे. यह प्रावधान अध्यक्षोंको संगठन के प्रति जवाबदेह बनाने तथा उनके अनुभवों का संगठन को लाभ मिलने हेतू करना होगा. इन सदस्यों को वोट का अधिकार नही होगा.'

पूरक प्रस्ताव -
'(अ) यह प्रावधान तब भी लागू होता है जब कोई पूर्व सदस्य संगठन का सदस्य ना हो.
(ब) यह प्रावधान संबंधित व्यक्तीयों के लिये तब लागू होता है अगर वे अगली कार्यकारिणी मे किसी भी पद पर आसीन ना हों.'

प्राप्त हुआ
प्रसाद काथे
महासचिव
तारिख - २७ मई २००८

शनिवार, 24 मई 2008

आमसभा में चर्चा के लिए सादर प्रस्ताव(१)

आमसभा में चर्चा के लिए सादर प्रस्ताव
द्वारा - सुश्री दीप्ती अग्रवाल, सदस्य

'कार्यकरिणी सदस्यों के १० पदों में से १ पद महिला सदस्य के लिए आरक्षित हो'

प्राप्त हुआ.

प्रसाद काथे
महासचिव
तारीख - २३ मई २००८

मंगलवार, 20 मई 2008

मैदान में उम्मीदवार

कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर इन सदस्यों ने २१ अप्रैल २००८ को शाम ५ बजे तक अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है.

१) कमलेश सुतार - (टाइम्स नाउ)
२) मनोज भोयर - (सहारा समय राष्ट्रीय)
३) सचिन चौधरी - (इन्डीया टीवी)
४) प्रशांत आंग्रे (सहारा समय)
५) दादा जाधावराव (ज़ी न्यूज)
६) राजमणी पिल्लई (ई टीवी)
७) वसीम हैदर (लाइव इंडिया)
८) आनंद श्रीवास्तव (ए एन आई)
९) अरूण जी (एन डी टी वी)
१०) शेखर हरी कसालकर (यू टीवी)

द्वारा-
तुलसीदास भोईटे,
चुनाव अधिकारी,
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन

उम्मीदवारी की अर्जी

उम्मीदवारी की अर्जी पाने का आसान तरिका...
आर्काईव्ज़ मे जाए.... मार्चपर क्लिक करें.... और पन्ने के सबसे आखिर मे दिखाया गया फॉर्म कापी कर लें.

इसे भरने की प्रक्रिया के बारे मे सम्पर्क करें
तुलसीदास भोईटे
९८३३७९४९६१ या ई मेल करें
tulsidasv@gmail.com

शुक्रिया

बुधवार, 14 मई 2008

वार्षिक चुनाव, दूसरे चरण की अधिसूचना

प्रेषण क्रमांक - ००६ / २००८

वार्षिक चुनाव, दूसरे चरण की अधिसूचना
दिनांक - १४ मई २००८

संगठन के कार्यकारी मंडल मे सदस्यों की नियुक्ती के लिए इस पत्र द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है.

चुनाव १० पदों के लिए होने जा रहे हैं.
सभी पद सदस्य श्रेणी के हैं.

चुनाव प्रक्रिया इस प्रकार होगी,
१) उम्मीदवारी भरने की समयसीमा -
दि. २० मई २००८ से २१ मई २००८ को शाम ५ बजे तक

२) उम्मीदवारी की अर्जी की जांच -
दि. २२ मई २००८ को शाम ५ बजे.

३) उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि -
दि. २३ मई २००८ को शाम ५ बजे तक

४) उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करना -
दि. २४ मई २००८ को शाम ५ बजे

५) चुनाव - ३० मई २००८ को शाम ६.३० से रात ९.३० तक, महाराष्ट्र कबड्डी असोसिएशन का हॉल, शिवाजी पार्क, दादर यहां संपन्न होगा.

उम्मीदवारी के लिए अर्हता
१) संगठन का सदस्य होना जरूरी
२) उम्मीदवारी की अर्जी सही और उचित रूप मे भरकर देनी होगी.

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के लिए स्वाक्षरीकर्ता

तुलसीदास भोईटे
निर्वाचन अधिकारी
-------------------------------------------------------
नोटिस बोर्ड की कापी
-------------------------------------------------------

TV Journalists Association
General Election 2008 (Phase two)
Election for the post of Committee Member

I, as an Election Officer herewith release the order for the conduct of Election for the posts of Committee Member on May 30th, 2008 at Maharashtra Kabaddi Association’s Hall, Shivaji Park, Dadar form 6 30pm till 9 30pm.
The Election will be held for the 10 post of the Committee.
All posts are as Committee Member only.

The Election Program for the above said is as follows;

Submission of candidature – From May 20th till 5pm on May 21st, 2008

Scrutiny of Forms – Till 5pm on 22nd May 2008

Withdrawal of Candidature – Till 5pm on May 23rd, 2008

Announcement of the Final List of Candidates – At 5pm on May 24th, 2008

Election on – May 30th, 2008 from 6 30pm till 9 30pm.

Eligibility for the Candidature
1) He / She should e the Member of the said Association.
2) His / Her candidature form should be dully filled with facts & submitted well in time.

SD/-
Tulasidas Bhoite
Election Officer for TV Journalists Association
-------------------------------------------------------
Notice Board Copy
-------------------------------------------------------

आमसभा की सूचना

प्रेषण क्रमांक - ००५ / २००८

आमसभा की सूचना
दिनांक - १४ मई २००८

संगठन की आमसभा शुक्रवार, दिनांक ३० मई को, महाराष्ट्र कबड्डी असोसिएशन का हॉल, शिवाजी पार्क, दादर यहां शाम ६ बजे से रात ९ बजे तक बुलाई गई है.
सभा का एजेंडा इस प्रकार है,

१) आमसभा की नोटिस को पढकर बताना.

२) पिछली आमसभा या विशेष सभा के मिनिट्स को पढकर निश्चित करना.

३) संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को प्रारंभ करना .

४) पिछले जमाखर्चे का बौरा देना और ऑडीटर की रिपोर्ट के साथ उसे मंजूर करना.

५) आर्थिक वर्ष २००८ - ०९ के लिए ऑडिटर की नियुक्ती करना .

६) सदय अथवा सदस्योंकेद्वारा लिखित रूप मे उठाए गए मुद्दे पर अध्यक्ष की अनुमती पर ही बहस करना. सदस्यों को ज्ञात हो की वही मुद्दे बहस के लिए मान्य होंगे जिन्हे आमसभा की तारीख के ३ दिन पहले लिखित रूप मे प्राप्त किया गया हो.

७) तत्कालीन विषय पर अध्यक्ष की अनुमती पर ही बहस करना.

८) महासचिव द्वारा आभार प्रदर्शन और भोजन.


टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के लिए
स्वाक्षरीकर्ता,

रविंद्र अम्बेकर
अध्यक्ष

और
प्रसाद काथे
महासचिव

-------------------------------------------------------
नोटिस बोर्ड की कापी
-------------------------------------------------------
Outward No. 005/2008
Date - May 14th, 2008

Notice of the Annual General Meeting

Notice is hereby given that the Annual General Meeting (AGM) of the members of the association is scheduled on May 30th, 2008 at Maharashtra Kabaddi Association’s Hall, Shivaji Park, Dadar at 6pm.

The agenda for the meeting is under:-

1) To read the notice of the meeting.
2) To read & confirm the minutes of the last AGM & SGM conducted.
3) To conduct the 2nd phase of election for the posts of Committee Members.
4) To approve & adopt the balance Sheet & Income and Expenditure account in the report of the Auditor for the year ended on March 31st, 2008.
5) To appoint the Auditor for the association for the year 2008 – 09.
6) To discuss any other matter that the members may have brought forward through written communication, with the permission of the Chairman. Members are requested to note that any communication received 3 days prior to the AGM shall be discussed thereat.
7) To discuss any other matter with the permission of the chair.
8) Vote of Thanks by Gen. Secretary & Meal.

For TV Journalists Association.


Ravindra Ambekar
(President)

Prasad Kathe
(Gen. Secretary)
-------------------------------------------------------
Notice Board Copy
-------------------------------------------------------

चुनाव अधिकारी की नियुक्ती

सूचना

प्रेषण क्रमांक - ००४ / २००८

संगठन के सभी सदस्यों को इस द्वारा सूचित किया जाता है की, संगठन के कार्यकारी मंडल में सदस्यों के १० पदों के लिए चुनाव कराने के लिये श्री. तुलसीदास भोईटे ने स्वेच्छा से अधिकारी के रूप मे काम करने की अनुमती मांगी है, जिसे मंजूर कर लिया जाता है.

प्रसाद काथे
महासचिव
-------------------------------------------------------
नोटिस बोर्ड की कापी
-------------------------------------------------------

आमसभा और चुनाव का दूसरा चरण

सूचना

प्रेषण क्रमांक - ००३ / २००८

संगठन के सभी सदस्यों को इस द्वारा सूचित किया जाता है की, संगठन की आमसभा शुक्रवार,दिनांक ३० मई को होगी.
साथ ही संगठन के कार्यकारी मंडल में सदस्यों के १० पदों के लिए चुनाव भी उसी दिन होगा.
कार्यक्रम की जानकारी इस प्रकार है.

आमसभा और चुनाव का स्थान -
महाराष्ट्र कबड्डी असोसिएशन का हॉल,
शिवाजी पार्क, दादर

तारीख - ३० मई २००८, शुक्रवार

समय -
१) आमसभा - शाम ६ बजे से रात ९ बजे तक
२) चुनाव - शाम ६.३० से ८.३० तक

प्रसाद काथे
महासचिव
-------------------------------------------------------
नोटिस बोर्ड की कापी
-------------------------------------------------------

शनिवार, 10 मई 2008

प्रज्ञा सुजित को सम्मान_Congrats to Pradnya Sujit

हमे ये बताते हुए बेहद खुशी होती है की, इस संगठन कि सदस्या और ई टीवी की पत्रकार श्रीमती प्रज्ञा सुजित को पत्रकारिता के लिए 'सावित्रीबाई फुले पुरस्कार' घोषित हुआ है.
'श्री शिवशक्ती सामाजिक प्रतिष्ठान' की तरफ से यह सम्मान श्रीमती प्रज्ञा सुजित को दिया जाएगा.
आप भी श्रीमती प्रज्ञा सुजित को ९३२२६५०४८९ पर बधाई संदेश भेज सकते हैं.

प्रसाद काथे
महासचिव,
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन

गुरुवार, 1 मई 2008

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन, वार्षिक चुनाव २००८ के नतीजे_ Announcement of election results

अम्बेकर, काथे, पाटिल जीते

टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन
वार्षिक चुनाव २००८
नतीजे

हाल ही में संपन्न हुए टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के वार्षिक चुनाव मे रविंद्र अम्बेकर (टीवी १८), प्रसाद काथे (एन डी टी वी) और प्रवीण पाटिल (आज तक) ने जीत दर्ज की है. मजदूर दिवस यानी की १ मई के मौके पर मुंबई मे हुए इस चुनाव में संगठन के ३९० वोटरों मे से २९८ मतदाताओने वोट डाले. वोटिंग के बाद आए नतीजे कुछ इस प्रकार हैं
अध्यक्ष - रविन्द्र अम्बेकर (२१३ वोट) बनाम प्रीती सोमपुरा (८३ वोट)
महासचिव - प्रसाद काथे (२४० वोट) बनाम केतन वैद्य (५३ वोट) और
खजांची - प्रवीण पाटील (२६५ वोट) बनाम प्रवीण मिश्रा (३० वोट)

इस चुनाव मे १० वोट अवैध करार दिए गए.

चुनाव अधिकारी के रूप में श्री दीपक भातुसे(ई टीवी), श्री शशीकांत सांडभोर (टीवी नाईन) और चुनाव निरीक्षक के रूप मे मिडिया के जानकार और ई एम आर सी पुणे के निदेशक श्री समीरण वालवेकर ने कामकाज सम्भाला.

समाप्त