बुधवार, 21 अप्रैल 2010

Case Registered against Lalit Modi's Guards

इलेक्ट्रॉनिक मिडीया के कर्मचारीयों से बदतमीजी करने वाले ललित मोदी के सुरक्षा रक्षकों के खिलाफ सहार पोलीस थाने में मामला दर्ज कराया गया हैं। सहार एअरपोर्ट पर कल मोदी के गार्डस ने मिडीया से बदतमीजी करते हुए हाथापाई की थी। इसमें टीव्ही 9 चैनल के एक कैमरामन को गंभीर चोट आई हैं। उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीव्हीजेए के कई क्रीयाशील सदस्य कल सहार पुलिस थाने में मौजूद थे। उन्होंने पुलिस पर मामला दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया। साथ ही टीव्हीजेए के कई सदस्य गृहमंत्री आऱ आर पाटील से विधानभवन में मिले।

संगठन के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर, टीव्ही 9 के वरिष्ठ प्रतिनिधी विलास आठवले औऱ सचिन परब समेत कई पत्रकारों ने गृहमंत्री को पुरे मामले से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री आऱ आऱ पाटील ने डीसीपी ब्रिजेश सिंह को इस मामले में ललित मोदी के सिक्योरिटी गार्डस् पर मामला दर्ज कराने के आदेश दिए।

Working Committee Meeting

दिनांक १४ अप्रैल २०१० को दादर पूर्व इलाके के होटल प्रीतम में टी.वी.जर्नलिस्ट असोसियाएषण की कार्यकारिणी मीटिंग ली गयी.

* असोसिएशन की घटना के धारा ०९ के तहत कूल सदस्य संख्या ०५ थी.
* सदस्य संख्या निम्न लिखित –
रविन्द्र अम्बेकर – अध्यक्ष
प्रविण पाटील - ट्रेझरर

मनीष शिरिषकर - कार्यकारिणी सदस्य
निलेश खरे – कार्यकारणी सदस्य
मनोज भोयर – कार्यकारणी सदस्य
जयप्रकाश सिंग – कार्यकारणी सदस्य.
दीप्ती अग्रवाल –कार्यकारणी सदस्य

जयेश वाणी – छाननी समिति सदस्य

४} इस बैठक में कूल सदस्यता प्राप्त करने के लिए ३५ अर्जीयां दाखिल कर ली गयी.
५} इन में से ३३ सदस्यों के आवेदन स्वीकृत किये गए
६} ०२ लोगो के आवेदन घटना के धारा ०३(अ) के तेहत ख़ारिज किये गए.
७} संघटन के कानूनी मसले हल करने के लिए अध्यक्ष रविन्द्र अम्बेकर को सर्वाधिकार दिए गए,और प्रलंबित मसले जल्द से जल्द सुलझाने की आग्रही मांग की गयी जिसे मान्य कर लिया गया इन में -

अ) संघटन का ऑडिट करवाना
आ) संघटन के जरूरी कानूनी रिपोर्ट्स धर्मदाय आयुक्त को दाखिल करवाना
इ) जरूरत पडने पर कागजात जमा करवाना या करना.

८} इस मीटिंग में नयी कार्यकारणी गठन के लिए चुनाव घोषित करने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया. इस कमिटी का कम है की –
अ} मतदाता सूचि निश्चित करना
आ} इस सूचि को सार्वजनिक करना.
इ} चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी के नाम तय करके उसे मान्यता के लिए कमिटी के सामने रखना.
ई} इस प्रक्रिया को १२ मई तक पूरा करना.
उ} नयी सदस्यता अर्जी दाखिल करवाने के लिए ३० अप्रैल की अंतिम तिथि तय की गयी.
९} नयी कार्यकारणी का चुनाव जून महीने में करवाना तय किया गया.
१०} चुनाव प्रक्रिया के लिए नियुक्त की गयी ०३ सदस्यीय कमिटी में
अ} निलेश खरे
आ) मनोज भोयर
इ} जीतेन्द्र वाघमारे
लोग शामिल होंगे.

११} इस मीटिंग में पछले साल की कार्यकारणी ने किये कामो को सदस्यों तक पहुचने के लिए क्रय अहवाल प्रकाशित करने के लिए मान्यता दी गयी जिस के लिए १०,००० रुपये की राशि को मंजूरी दी गयी.
१२} कार्य अहवाल के लिए इश्तेहार जमा करना और उसे प्रकाशित कर अंतिम रूप तक पहुचने का जिम्मा सुनील कनोजिया और जयप्रकाश सिंग को दिया गया और साथ ही ये सुझाव भी दिया गया के इश्तेहार जमा करवाने किये जरूरी रसीद इस्तेमाल करे.
१३} इस कार्यअहवाल के लिए इश्तेहार के दरे तय करने का अधिकार भी कमिटी को दिया गया.
१४} महाराष्ट्र सरकार द्वारा आबंटित कार्यालय को जल्द से जल्द हस्तांतरित करवाने के अधिकार निलेश खरे तथा मनोज भोयर को दिए गए लेकिन आबंटन की प्रक्रिया में कानूनी हस्ताक्षर के अधिकार केवल टी.वी.जर्नलिस्ट अस्सोसिएशन के अध्यक्ष को ही रहेंगे.
१५} आज के इस मीटिंग में उपस्थित सदस्यों को अध्यक्ष रविन्द्र अम्बेकर ने निम्न लिखित गतिविधियों से अवगत करवाया.अ} डी.एन.नगर पुलिस ठाणे के कर्मचारियोने पत्रकारोसे की मारपीट मामले में असोसिएशन ने किया यशस्वी आंदोलन.
आ} राष्ट्रवादी कांग्रेस के समारोह में केमेरमण से की गयी बतामीजी के बाद किया गया सामूहिक बहिष्कार.
इ} जे.जे. अस्पताल में आयोजित आय चेकअप शिबिर में २२५ सदस्योने अपनि आंखे चेक करवाई, जिनमे से १५ सदस्यों को जरूरी शल्य चिकित्स्ता मुहैय्या करवाई गयी.