आमसभा में चर्चा के लिए सादर प्रस्ताव
द्वारा - श्री. विनोद जगदाले, सदस्य
मुख्य प्रस्ताव -
'पूर्व अध्यक्ष अगली कार्यकारिणी का मानद सदस्य होगा और बाकी अध्यक्ष कार्यकारिणी के स्थायी निमंत्रित सदस्य होंगे. यह प्रावधान अध्यक्षोंको संगठन के प्रति जवाबदेह बनाने तथा उनके अनुभवों का संगठन को लाभ मिलने हेतू करना होगा. इन सदस्यों को वोट का अधिकार नही होगा.'
पूरक प्रस्ताव -
'(अ) यह प्रावधान तब भी लागू होता है जब कोई पूर्व सदस्य संगठन का सदस्य ना हो.
(ब) यह प्रावधान संबंधित व्यक्तीयों के लिये तब लागू होता है अगर वे अगली कार्यकारिणी मे किसी भी पद पर आसीन ना हों.'
प्राप्त हुआ
प्रसाद काथे
महासचिव
तारिख - २७ मई २००८
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें