सोमवार, 8 मार्च 2010

Health Camp

दोस्तों,
आँख और दांत की समस्या एक आम समस्या हैं। टीव्हीजेए के माध्यम से आपके औऱ आपके परिवार के आँख और दांतो के स्वास्थ के लिए अगले हफ्ते एक कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। सही तारिख और समय आपको एसएमएस पर सूचित किया जाएगा।

कृपया आपके औऱ आपके परिवार के स्वास्थ के लिए थोडा समय निकाले..

अधिक जानकारी के लिए सचिव अरूण कौशीक और जितेंद्र वाघमारे से संपर्क करे।

आपका,

रवींद्र आंबेकर,
अध्यक्ष

नोट - आपकी सदस्यता नूतनीकरण के लिए आपकी सालाना फीस प्रविण पाटील के पास जल्द से जल्द जमा करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें