शनिवार, 27 मार्च 2010

आँखो की सुरक्षा - 225 सदस्यों ने कैम्प का लाभ लिया






आँखो की सुरक्षा

दोस्तों,
आँखो के तेक अप के लिए करीब 225 सदस्य ( फैमिली मेंबर्स सहीत ) जे जे अस्पताल में आए. कुछ सदस्य नहीं आ पाए, लेकिन वो कभी भी टीव्हीजेए को संपर्क कर अस्पताल जा सकते हैं। टीव्ही पत्रकारों की तनाव पूर्ण जीवन को देखते हुए लगातार कम्प्यूटर के सामने बैठने वाले या फिर टीव्ही मॉनीटर, एलसीडी स्क्रीन देकने वाले सदस्य आँखो में रिफ्रेश टिअर्स ड्रॉप का इस्तेमाल करे ऐसी सूचना डॉ. लहाने द्वारा दी गई हैं। इससे आँखो का तनाव कम होगा। जिन सदस्यों को आँखो के ऑपरेशन के बारे में बताया गया हैं, या फिर फॉलो अप ट्रीटमेंट के लिए बताया गया हैं वो सदस्य नियमित रूप से अपनी जांच करवाए। कुछ समस्या आए तो टीव्हीजेए के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर से 9867020311 पर संपर्क करे। जे जे अस्पताल में सदस्य टीव्ही पत्रकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अपने व्यस्त शेड्य़ूल से समय निकालकर लगातार दो दिन टीव्ही पत्रकारों की आँखो की जांच करने वाले डॉ टी पी लहाने , डॉ रागीनी पारेख औऱ उनकी टीम का टीव्हीजेए शुक्रीया अदा करता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें