प्रिय सदस्यों,
डीएन नगर पुलिस ठाणे में न्यूज कव्हरेज के लिए गए पत्रकारों से पुलिस कर्मीयों ने बेहद बदतमीजी की. उन्हे मारा पिटा गया। और करीब पांच घँटों तक पुलिस ठाणें में बिठा कर रखा गया। इस घटना की सारी मिडीया ने निंदा की। घटना की जानकारी मिलते ही कई पत्रकारों ने डीएन नगर ठाणे में जाकर स्थिती को संभाला, तो जो सदस्य विधानसभा में मौजूद थे उन्होंने तुरंत गृहमंत्री आर आऱ पाटील से मुलाकात की। कुछ सदस्य गृहराज्यमंत्री रमेश बागवे के पास शिकायत लेकर गए। उसके बाद टीव्हीजेए के सदस्य और अन्य पत्रकार एजीशनल सीपी अमिताभ गुप्ता को जाकर मिले जिन्होंने सोमवार को जिन पुलिस वालों पर मारपिटाई की हैं उन्हें तलब किया हैं।
टीव्हीजेए के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर ने शुक्रवार को गृहमंत्री आर आर पाटील को मारपिटाई की सीडी पेश की और मांग की हैं की गृहमंत्री को गलत ब्रिफींग करने वाले डीसीपी प्रसन्ना पर कारवाई हो। टीव्हीजेए गृहमंत्री को सोमवार तक का वक्त देता हैं। अगर वरिष्ठ अधिकारीयों पर कारवाई नहीं होती हैं, तो टीव्हीजेए सोमवार को गृहविभाग के खिलाफ आंदोलन की घोषणा करेगा।
धन्यवाद,
अरूण कौशीक
जनरल सेक्रेटरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें