सोमवार, 15 मार्च 2010

Health Camp







हेल्थ कॅम्प

इलेक्ट्रॉनिक मिडीया में काम करने वाले साथीयों के लिए आँखो की सुरक्षा सबसे अहम विषय हैं। आज टीव्हीजेए की तरफ आँखो का कैम्प आयोजित किया गया था। इस कैम्प में डॉ. तात्याराव लहाने ने स्वयं सारे टीव्ही जर्नालिस्ट और विडीओ जर्नालिस्ट की ऑखों की जांच की। करीब 35-40 सदस्यों ने इस कैम्प का लाभ लिया।

जो सदस्य आज इस कैम्प को अटेन्ड नहीं कर पाए वो 17 मार्च 2010 को यानि बुधवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक जे.जे. अस्पताल में आ सकते हैं। असोशिएशन के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर 17 तारिख को भी जे.जे.अस्पताल में मौजूद रहेंगे।

कृपया अपने साथ आपके परिवार के सदस्यों को भी लाए। आज जिन जिन सदस्यों ने कैम्प में आँखो की जांच करवाई हैं उनमें से कुछ सदस्यों के आँखो में कुछ गंभीर समस्याए पाई गई हैं..। इसलिए इस अपनी आँखों के स्वास्थ को नजरअंदाज ना किजीए..।

आपका
अरूण कौशीक
जनरल सेक्रेटरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें