शनिवार, 27 मार्च 2010

Assembly Entry Issue

सुरक्षा कारणों की वजह से विधानसभा में प्रवेश करने के बारे में कुछ निर्बंध लगाए गए हैं। मिडीया को जहां से एन्ट्री दी गई हैं, वहां से अत्यंत अपमानजनक तरीके से सारे कैमरामैन को आना पडता हैं। टीव्हीजेए ने ये मुद्दा विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील के पास उठाया हैं। टीव्हीजेए ने विधानसभा अध्यक्ष को बाकायदा एक खत लिखकर इस बातपर नाराजगी जताई हैं। टीव्हीजेए ने मांग की हैं कि टीव्ही क्रू के सदस्यों को आने के लिए कैन्टीन के पास वाले गेट से प्रवेश दिया जाए, या फिर पहले जैसे आईनॉक्स गेट से ...

टीव्हीजेए की इस मांग पर श्री दिलीप वलसे पाटील ने गौर करते हुए सुरक्षा अधिकारीयों से बात कर जल्द से जल्द स्थायी हल निकालनेका आश्वासन दिया हैं। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे खत में टीव्हीजेए के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर ने ये नागपूर सत्र के वक्त टीव्ही पत्रकारों के लिए सुयोग में आवास की व्यवस्था की जाए ऐसीं मांग भी की हैं।

आपका,
अरूण कौशीक
जनरल सेक्रेटरी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें