मंगलवार, 30 मार्च 2010

कॅमेरा बंद !!!





डी.एन.नगर पुलिस थाने में व्हीडीओ जर्नालिस्ट औऱ पत्रकारों को हुई मारपीट औऱ बदसलूकी के खिलाफ टीव्हीजेए ने विधानभवन में कॅमेरा बंद आंदोलन की घोषणा की थी। इस आंदोलन में सारे लोगों ने समर्थन दिया औऱ सहभाग भी लिया। पत्रकारों पर हो रहे हमलों के बारें में सारे चैनलों ने एकजूट दिखाने की जरूरत हैं, औऱ इसी भूमिका के साथ विधानभवन में मौजूद सारे सदस्यों ने एकजूट दिखाई और गृहमंत्री आर आऱ पाटील के सामने इस बिषय को रखा। आऱ आर पाटील ने डीसीपी प्रसन्ना को विधानभवन में बुलाकर पत्रकारों के साथ करीब 1 घंटा चर्चा की। टीव्हीजेए ने आर आर पाटील को पत्रकारों के साथ हुई बदसलुकी का विडीयो ही दिखाया। जिसे देखने के बाद आऱ आर पाटील ने प्रसन्ना को मिडीया से नरमाई से पेश आने के लिए कहा। साथ ही मिडीयाकर्मीयों के साथ हुए बर्ताव पर नाराजगी भी जताई।

गृहमंत्री आर आर पाटील के साथ हुई लंबी चर्चा के बाद जो फैसले हुए वो इस प्रकार हैं -

1) डी एन नगर मामले में पुलिस कर्मीयों की विभागीय जांच होगी। इस मामले में पत्रकारों पर कोई मामला दर्ज नहीं होगा।
2) पत्रकारों से अच्छा बर्ताव करने के लिए सारे पुलिस थानों को लिखित आदेश
3) क्राईम रिपोर्टर्स को सबसे ज्यादा सताने वाली समस्या होती हैं, बाईट मिलने की । और यहीं वजह है की फिल्ड पर पुलिस के साथ कई बार संघर्ष होता हैं। टीव्हीजेए की मांग पर आर आऱ पाटील ने पुलिस के लिए एक प्रवक्ता नियुक्त करने का फैसला लिया हैं। ये प्रवक्ता हर घँटे ब्रिफींग करेगा।
4) फिल्ड पर होने वाले संघर्ष कम हो इसलिए टीव्हीजेए भी अपने सदस्यों को पुलिस को हरसंभव सहयोग देने के लिए सूचित करेगा। लेकिन जनहित में पुलिस या सिस्टीम के विरोध में खबरे दिखाने के अपने मुलभूत अधिकार से पत्रकार पिछे नहीं हटेंगें..ऐसी भूमिका टीव्हीजेए ने रखी।

पत्रकारों के साथ अपमानजनक बर्ताव करने वाले पुलिस कर्मीयों का ये मुद्दा विपक्ष नेता एकनाथ खडसे ने विधानसभा में भी उठाया।
टीव्हीजेए ने इस बात को मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण औऱ उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के पास भी पहुंचाया।

(( खबरे पढने के लिए हिंदी सामना, पुढारी देखिए ))

शनिवार, 27 मार्च 2010

Assembly Entry Issue

सुरक्षा कारणों की वजह से विधानसभा में प्रवेश करने के बारे में कुछ निर्बंध लगाए गए हैं। मिडीया को जहां से एन्ट्री दी गई हैं, वहां से अत्यंत अपमानजनक तरीके से सारे कैमरामैन को आना पडता हैं। टीव्हीजेए ने ये मुद्दा विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील के पास उठाया हैं। टीव्हीजेए ने विधानसभा अध्यक्ष को बाकायदा एक खत लिखकर इस बातपर नाराजगी जताई हैं। टीव्हीजेए ने मांग की हैं कि टीव्ही क्रू के सदस्यों को आने के लिए कैन्टीन के पास वाले गेट से प्रवेश दिया जाए, या फिर पहले जैसे आईनॉक्स गेट से ...

टीव्हीजेए की इस मांग पर श्री दिलीप वलसे पाटील ने गौर करते हुए सुरक्षा अधिकारीयों से बात कर जल्द से जल्द स्थायी हल निकालनेका आश्वासन दिया हैं। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे खत में टीव्हीजेए के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर ने ये नागपूर सत्र के वक्त टीव्ही पत्रकारों के लिए सुयोग में आवास की व्यवस्था की जाए ऐसीं मांग भी की हैं।

आपका,
अरूण कौशीक
जनरल सेक्रेटरी.

Attack on journalists at DN NAgar police station

प्रिय सदस्यों,

डीएन नगर पुलिस ठाणे में न्यूज कव्हरेज के लिए गए पत्रकारों से पुलिस कर्मीयों ने बेहद बदतमीजी की. उन्हे मारा पिटा गया। और करीब पांच घँटों तक पुलिस ठाणें में बिठा कर रखा गया। इस घटना की सारी मिडीया ने निंदा की। घटना की जानकारी मिलते ही कई पत्रकारों ने डीएन नगर ठाणे में जाकर स्थिती को संभाला, तो जो सदस्य विधानसभा में मौजूद थे उन्होंने तुरंत गृहमंत्री आर आऱ पाटील से मुलाकात की। कुछ सदस्य गृहराज्यमंत्री रमेश बागवे के पास शिकायत लेकर गए। उसके बाद टीव्हीजेए के सदस्य और अन्य पत्रकार एजीशनल सीपी अमिताभ गुप्ता को जाकर मिले जिन्होंने सोमवार को जिन पुलिस वालों पर मारपिटाई की हैं उन्हें तलब किया हैं।

टीव्हीजेए के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर ने शुक्रवार को गृहमंत्री आर आर पाटील को मारपिटाई की सीडी पेश की और मांग की हैं की गृहमंत्री को गलत ब्रिफींग करने वाले डीसीपी प्रसन्ना पर कारवाई हो। टीव्हीजेए गृहमंत्री को सोमवार तक का वक्त देता हैं। अगर वरिष्ठ अधिकारीयों पर कारवाई नहीं होती हैं, तो टीव्हीजेए सोमवार को गृहविभाग के खिलाफ आंदोलन की घोषणा करेगा।

धन्यवाद,
अरूण कौशीक
जनरल सेक्रेटरी

Membership Fee - urgent

Dear Members,
Please Pay your annual membership fee of Rs 200/- asap.
You can pay by cash or cheque to Pravin Patil ( 9820367414 ) or Jeetendra Waghmare
(9819348145).
Last day of payment is 10 April 2010.

Regards,

Arun Kaushik

आँखो की सुरक्षा - 225 सदस्यों ने कैम्प का लाभ लिया






आँखो की सुरक्षा

दोस्तों,
आँखो के तेक अप के लिए करीब 225 सदस्य ( फैमिली मेंबर्स सहीत ) जे जे अस्पताल में आए. कुछ सदस्य नहीं आ पाए, लेकिन वो कभी भी टीव्हीजेए को संपर्क कर अस्पताल जा सकते हैं। टीव्ही पत्रकारों की तनाव पूर्ण जीवन को देखते हुए लगातार कम्प्यूटर के सामने बैठने वाले या फिर टीव्ही मॉनीटर, एलसीडी स्क्रीन देकने वाले सदस्य आँखो में रिफ्रेश टिअर्स ड्रॉप का इस्तेमाल करे ऐसी सूचना डॉ. लहाने द्वारा दी गई हैं। इससे आँखो का तनाव कम होगा। जिन सदस्यों को आँखो के ऑपरेशन के बारे में बताया गया हैं, या फिर फॉलो अप ट्रीटमेंट के लिए बताया गया हैं वो सदस्य नियमित रूप से अपनी जांच करवाए। कुछ समस्या आए तो टीव्हीजेए के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर से 9867020311 पर संपर्क करे। जे जे अस्पताल में सदस्य टीव्ही पत्रकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अपने व्यस्त शेड्य़ूल से समय निकालकर लगातार दो दिन टीव्ही पत्रकारों की आँखो की जांच करने वाले डॉ टी पी लहाने , डॉ रागीनी पारेख औऱ उनकी टीम का टीव्हीजेए शुक्रीया अदा करता हैं।

सोमवार, 15 मार्च 2010







हेल्थ कॅम्प

इलेक्ट्रॉनिक मिडीया में काम करने वाले साथीयों के लिए आँखो की सुरक्षा सबसे अहम विषय हैं। आज टीव्हीजेए की तरफ आँखो का कैम्प आयोजित किया गया था। इस कैम्प में डॉ. तात्याराव लहाने ने स्वयं सारे टीव्ही जर्नालिस्ट और विडीओ जर्नालिस्ट की ऑखों की जांच की। करीब 35-40 सदस्यों ने इस कैम्प का लाभ लिया।

जो सदस्य आज इस कैम्प को अटेन्ड नहीं कर पाए वो 17 मार्च 2010 को यानि बुधवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक जे.जे. अस्पताल में आ सकते हैं। असोशिएशन के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर 17 तारिख को भी जे.जे.अस्पताल में मौजूद रहेंगे।

कृपया अपने साथ आपके परिवार के सदस्यों को भी लाए। आज जिन जिन सदस्यों ने कैम्प में आँखो की जांच करवाई हैं उनमें से कुछ सदस्यों के आँखो में कुछ गंभीर समस्याए पाई गई हैं..। इसलिए इस अपनी आँखों के स्वास्थ को नजरअंदाज ना किजीए..।

आपका
अरूण कौशीक
जनरल सेक्रेटरी

Health Camp







हेल्थ कॅम्प

इलेक्ट्रॉनिक मिडीया में काम करने वाले साथीयों के लिए आँखो की सुरक्षा सबसे अहम विषय हैं। आज टीव्हीजेए की तरफ आँखो का कैम्प आयोजित किया गया था। इस कैम्प में डॉ. तात्याराव लहाने ने स्वयं सारे टीव्ही जर्नालिस्ट और विडीओ जर्नालिस्ट की ऑखों की जांच की। करीब 35-40 सदस्यों ने इस कैम्प का लाभ लिया।

जो सदस्य आज इस कैम्प को अटेन्ड नहीं कर पाए वो 17 मार्च 2010 को यानि बुधवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक जे.जे. अस्पताल में आ सकते हैं। असोशिएशन के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर 17 तारिख को भी जे.जे.अस्पताल में मौजूद रहेंगे।

कृपया अपने साथ आपके परिवार के सदस्यों को भी लाए। आज जिन जिन सदस्यों ने कैम्प में आँखो की जांच करवाई हैं उनमें से कुछ सदस्यों के आँखो में कुछ गंभीर समस्याए पाई गई हैं..। इसलिए इस अपनी आँखों के स्वास्थ को नजरअंदाज ना किजीए..।

आपका
अरूण कौशीक
जनरल सेक्रेटरी

सोमवार, 8 मार्च 2010

Health Camp

दोस्तों,
आँख और दांत की समस्या एक आम समस्या हैं। टीव्हीजेए के माध्यम से आपके औऱ आपके परिवार के आँख और दांतो के स्वास्थ के लिए अगले हफ्ते एक कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। सही तारिख और समय आपको एसएमएस पर सूचित किया जाएगा।

कृपया आपके औऱ आपके परिवार के स्वास्थ के लिए थोडा समय निकाले..

अधिक जानकारी के लिए सचिव अरूण कौशीक और जितेंद्र वाघमारे से संपर्क करे।

आपका,

रवींद्र आंबेकर,
अध्यक्ष

नोट - आपकी सदस्यता नूतनीकरण के लिए आपकी सालाना फीस प्रविण पाटील के पास जल्द से जल्द जमा करे।