रविवार, 8 अगस्त 2010

NOtice on AGM on Monday 30 august 2010

आमसभा की सूचना

संगठन की आमसभा सोमवार, दिनांक 30 अगस्त 2010 को, डेंटल कॉलेज सभागृह, सेंट जॉर्ज अस्पताल,सीएसटी, मुंबई यहां सुबह 10 बजे बुलाई गई है.
सभा का एजेंडा इस प्रकार है,

१) आमसभा की नोटिस को पढकर बताना.

२) पिछली आमसभा या विशेष सभा के मिनिट्स को पढकर निश्चित करना.

३) संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को प्रारंभ करना .

४) पिछले जमाखर्चे का ब्यौरा देना और ऑडीटर की रिपोर्ट के साथ उसे मंजूर करना.

५) आर्थिक वर्ष 2010 - 11 के लिए ऑडिटर की नियुक्ती करना .

६) सदस्य अथवा सदस्यों द्वारा लिखित रूप मे उठाए गए मुद्दे पर अध्यक्ष की अनुमती
पर ही बहस करना. सदस्यों को ज्ञात हो की वही मुद्दे बहस के लिए मान्य होंगे
जिन्हे आमसभा की तारीख के ३ दिन पहले लिखित रूप मे प्राप्त किया गया हो.

७) तत्कालीन विषय पर अध्यक्ष की अनुमती पर ही बहस करना.

८) महासचिव द्वारा आभार प्रदर्शन.

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के लिए,
स्वाक्षरीकर्ता,

रविंद्र आंबेकर अरूण कौशीक.
अध्यक्ष महासचिव

(( विशेष नोट - एजीएम के लिए आनेवाले सभी सदस्यों के लिए डेन्टल कॉलेज में कैम्प का भी आयोजन किया गया हैं। आप सभी लोग इस कैम्प में शामील होकर आपते दांतो की शिकायत-तकलीफों से छुटकारा पाईए। सभी इलाज मुफ्त होगा.डेन्टल कैम्प के लिए आप आपके परिवार वालों को भी साथ में ला सकते हैं। ))

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें