टीव्हीजेए के अध्यक्षपद के लिए 30 अगस्त 2010 को मुंबई के डेंटल कॉलेज हॉल, सेंट जॉर्ज हॉस्पीटल इस स्थान पर हुए चुनावों में शशिकांत सांडभोर बतौर अध्यक्ष चुने गए। शशिकांत सांडभोर को कुल 117 वोट मिले. उम्मीदवार सुभाष शिर्के को कुल 38 वोट मिले. 4 वोट रद्द किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें