बुधवार, 18 अगस्त 2010

journalist welfare committee

दोस्तों,

महाराष्ट्र शासन के शंकरराव चव्हाण सुवर्णमहोत्त्सवी पत्रकार कल्याण निधी इस नाम से स्थापन किए गए नए ट्रस्ट पर टीव्हीजेए की तरफ से ई-टीव्ही के ब्युरो चीफ श्री राजेंद्र साठे को नियुक्त किया गया हैं।

महाराष्ट्र सरकार का ये ट्रस्ट पत्रकारों को मदद करने के लिए बनाया गया हैं। पत्रकारों को होने वाली लाईलाज बिमारीयां, दुर्घटना ऐसे मुष्कील के दिनों में ये ट्रस्ट पत्रकारों की मदद करेगी। साथ ही में किसी पत्रकार की आकस्मिक मौत हो जाती हैं तो ऐसे वक्त उस पत्रकार के परिजनों को भी ट्रस्ट सहायता देगी।

श्री राजेंद्र साठे, टीव्हीजेए की तरफ से इस ट्रस्ट में बतौर प्रतिनिधी काम संभालेंगे.

इस ट्रस्ट की स्थापना का जीआर महाराष्ट्र सरकार की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। आप निम्न लिंक क्लिक करके भी इस जीआर को प्राप्त कर सकते हैं।

http://www.maharashtra.gov.in/english/gr/searchResultShowMK.php?fromDate=01%2F06%2F2010&toDate=01%2F06%2F2010&deptCode=all&keywords=&searchType=keyword&expired=&rank=-1&language=english&x=10&y=7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें