रविवार, 6 दिसंबर 2009

Job Opportunity

Dear Members,
Here is the job opportunity for reporters. Plz read below mentioned mail carefully. give reference of President Ravindra Ambekar.

Thanks and regards,
Aroon Kaushik,
GS

*************************************************************************

A well Known Marathi weekly established in 1948 intends to start its Hindi Edition ( Weekly ) very soon. For this venture, Its requirements is as follows



Desination :



Sub- Editor 2 Post (Male / Female )



Qualification Require :



Graduate candidates having 2-3 Years experience in these fields ,



Having completed course in Journalism



And fluency in Hindi And English





Desination :



Field Executive 4 Post (Male / Female)

(Circulation Dept. Advertising Dept.)



Qualification Require :



Graduate candidates having 2-3 Years experience in these fields ,



And fluency in Hindi, Marathi And English





Eligible candidates should send their CV on amol_pednekar05@yahoo.co.in or

Contact Mob- 9869 206106

शनिवार, 21 नवंबर 2009

टीव्हीजेए और अन्य संगठनों का मुंबई में धरना

आईबीएन 18 के दफ्तर पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए हमले की निंदा करने के लिए टीव्हीजेए, बीयुजे, पत्रकार संघ और अन्य संगठनों द्वारा मुंबई के हुतात्मा चौक में धरना आंदोलन का आयोजन किया गया था।

इस हमले की निंदा करने के लिए आज सुबह सभी पत्रकार मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के आवास पर पहुंचे। वहां पर सांसद विजय दर्डा, एडीटर्स गिल्ड के अध्यक्ष राजदीप सरदेसाई,आईबीएन लोकमत के संपादक निखिल वागले, टीव्हीजेए के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर,ई टीव्ही के ब्यूरो चीफ राजेंद्र साठे, लोकमत के ब्युरो चीफ अतुल कुलकर्णी, टीव्हीजेए के कार्यकारिणी सदस्य मनोज भोयर और अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि हमलावरों पर कडी कारवाई की जाए। पत्रकारों पर होने वाले हमलों के सिलसिले में गेरजमानती धाराए लगे इसलिए कानून में बदलाव लाया जाए। पत्रकारों पर होने वाले हमलों के बारे में जल्द कारवाई करने के लिए एक उच्च स्तरिय कमिटी का गठन किया जाए और उसमें ऐसे अधिकारी हो जो निर्णय लेने में सक्षम हो...

पत्रकारों की इन मांगों पर सहानुभूतिपुर्वक विचार करने का आश्वासन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने दिया हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा हैं कि पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए नया अध्यादेश जल्द से जल्द लाया जाएगा..। साथ ही सोमवार को वरिष्ठ पत्रकारों की एक बैठक बुलाने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सारे पत्रकार हुतात्मा चौक में इकठ्ठा हुए। संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन में शहिद हुए हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पण करने के बाद सारे पत्रकार वहीं पर धरने पर बैठ गए। पत्रकारों का भारी जमावडा इकठ्ठा होने के बाद गृहमंत्री आर आऱ पाटील ने हुतात्मा चौक आकर पत्रकारों से मांग की मांग की और कडी कारवाई का आश्वासन दिया

रविवार, 15 नवंबर 2009

कार्यकारिणी की बैठक

सभी सदस्य,
टीव्हीजेए की कार्यकारिणी की बैठक 8 नवंबर 2009 को दादर में संपन्न हुई। इस बैठक में निम्म मुद्दों पर चर्चा हुई।

1) संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और सदस्य द्वारा दिए गए इस्तिफों पर चर्चा
2) संगठन के खर्चों को मान्यता
3) पेंटींग कॉम्पिटीशन के बारे में चर्चा

विषय पत्रिका के अनुसार समिती ने अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर का इस्तीफा ( 4 बनाम 2 ), उपाध्यक्ष संजय रोकडे का इस्तिफा ( 5 बनाम 1 ) और सदस्य दिप्ती अग्रवाल का इस्तीफा ( 5 बनाम 1 ) वोट से नामंजूर किया। कमिटी ने अपने सारे सदस्यों पर विश्वास जताते हुए प्रलंबित कामों को जल्द से जल्द पुरा करने की सूचना की हैं।

कमिटी ने संगठन के खर्चों को मान्यता दी। साथ ही में पेंटींग कॉम्पिटीशन इसी महिने करने का फैसला लिया।
संगठन के कार्यालय के मुद्दे को लेकर कमिटी मे चर्चा हुई।

आपका,

अरूण कौशीक,
जनरल सेक्रेटरी
Dear Members.
Tv journalists Association has organized a stress management session for its members and friends at Mumbai Marathi Patrakar Sangh on 17th Nov 2009. at 5 pm.

Its free and Valuable..

Don’t Miss…!!
#######




Here is brief introduction of
Dr H. R. Nagendra, Ph.D. (Mechanical Engineering)

Dr. Nagendra, a former space scientist at NASA, returned to his native India, changing, as he says, from engineering to human engineering "in search of truth." According to him, the search for ultimate truth through external means (science) did not take him far enough and that is why he chose to dive deep into his own consciousness in search of reality through yoga. He then proceeded to deal with this subject in the scientific manner he has become accustomed to.
In 1975, Dr. Nagendra established the internationally famous Vivekananda Kendra Yoga Research Foundation (or V K YOGAS) which has been renamed Swami Vivekananda Yoga Anusandana Samsthana (sVYASA).

Regards,
Team TVJA

मंगलवार, 22 सितंबर 2009

स्टेटस् रिपोर्ट

दोस्तों,



इस साल टीव्हीजेए ने कुछ काम हाथ में लिए उनका स्टेटस रिपोर्ट मैं आपके सामने पेश करना चाहता हूँ।



टीव्हीजेए ने फंड इकठ्ठा करने का जो कार्यक्रम हाथ में लिया हैं, उसके तहत 51 हजार की राशी टीव्हीजेए के अकांउंट में जमा हो चुकी हैं।



टीव्हीजेए द्वारा इस साल लालबाग के राजा के यहां का पुरा आयोजन किया गया।

पिछले साल की तुलना में हमारे सदस्यों ने काफी अनुशासन से काम लिया। हांलाकि एक – दो घटनाए ऐसी हुई जहां पर पुलिस से हाथापाई तक बात आई.. लेकिन टीव्हीजेए द्वारा ली गई कठोर भूमिका की वजह से पुलिस को माफी मांगनी पडी।

इस साल हमने हिलरी क्लींटन के मुंबई दौरे के वक्त मिडीया को मार्गदर्शन किया। कव्हरेज के लिए सहायता की। सुरक्षा कारणों की वजह से काफी मर्यादीत संख्या में मिडीया को कव्हरेज की अनुमति दी गई थी..टीव्हीजेए की पहल से बाकी चैनलों को फुटेज मिलने के लिए मदद हुई।

लालबाग के राजा के यहां की सारी व्यवस्था देखने में हमारे कमिटी सदस्य प्रविण पाटील, जितेंद्र वाघमारे आगे थे... टीव्हीजेए सदस्य राजू खाडे और अविनाश देगस्कर पुरे दस दिन 24 घंटे उपलब्ध थे..। हम उनका शुक्रीया अदा करते हैं।



गणेश विसर्जन के वक्त पुलिस ने काफी पाबंदीयां डाली थी... लेकिन टीव्हीजेए ने इस विषय में सरकार औऱ पुलिस से कई बैठकें कर रास्ता निकाल लिया।कमिटी दो बार मुख्यमंत्री से मिली। इस साल गिरगांव चौपाटी पर शायदही किसी को कुछ समस्याएं आई होगीं. .. गिरगांव चौपाटी पर की सारी व्यवस्थाएं देखने के लिए टीव्हीजेए के सारे कमिटी मेंबर्स ने अपना पुरा योगदान दिया। खास कर मनोज भोयर, दिप्ती अग्रवाल, नझीर शेख और आरिज़ चंद्रा ने इस विषय का अंत तक फॉलोअप किया.



हवाई शॉटस् सारे चैनल्सके लिए कितने अहम होते हैं, ये बात तो हम सारे लोग जानते हैं। इस बार टीव्हीजेए ने पहल कर कोस्ट गार्ड की सहायता से सारे चैनलों को हवाई शॉटस् उपलब्ध करा कर दिए। हमारे सदस्य जयप्रकाश सिंह ने इस काम में पुरी मेहनत उठाई।



टीव्हीजेए की एसएमएस सर्वीस को औऱ ज्यादा स्मार्ट करने के उद्देश्य से टीव्हीजेए की पुरी कमिटी ने काफी प्रयास किया हैं। महाराष्ट्र सरकार, बीएमसी, मुंबई पुलिस, कोस्ट गार्ड और अन्य सरकारी संस्थाओं ने टीव्हीजेए के पास मदद का हाथ मांगा हैं। टीव्हीजेए ने आपाद स्थितियों मे सरकार द्वारा प्रसारित मेसेजेस सभी पत्रकारों तक पहुंचाया।



टीव्हीजेए के ऑफिस का प्रलंबित मुद्दा इस साल कुछ आगे बढा..पहले पीडब्लूडी ने हमें जगह देने से इन्कार किया..लेकिन लगातार फॉलोअप की वजह से आखिर कार पीडब्ल्यूडी को हमारी मांग माननी पडी..हमें आझाद मैदान में जगह देने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी हैं। अब कुछ प्रक्रीया बाकी बची हैं। वो भी जल्द पुरी हो जाएगी। इस काम के लिए हमारे सदस्य मनोज भोयर हमेशा मेरे साथ रहे।



इन दिनों हमने सदस्यों के बच्चों के लिए पेंटीग कॉम्पीटीशन हाथ में लेने की घोषणा की थी..पर स्वाईन फ्लू की वजह से इस कार्यक्रम को टालना पडा।



टीव्हीजेए ने मंत्रालय और अन्य सरकारी इमारतों में मनाए जाने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रमों पर आतंकी खतरे की वजह से पुलिस द्वारा डाले गए निर्बंधों को शिथिल करवाया।



टीव्हीजेए के अध्यक्ष ने नवनियुक्त जनसंपर्क महासंचालक प्राजक्ता लवंगारे के साथ तीन बार बैठक कर मंत्रालय में कवरेज करने के लिए पोषक वातावरण हो इस लिए कुछ बदलाव सुझाए हैं।



पत्रकारों पर होने वाले हमलों की चर्चा करने के लिए बनाइ गई कमिटी की एक बार भी बैठक हुई नहीं। केवल दिखावे के लिए बनाई गई इस कमिटी के सदस्य के तौर पर अध्यक्ष ने इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौप दिया।









टीव्हीजेए द्वारा हाथ में लिए कुछ उपक्रम -



14 नवंबर - पेंटींग कॉम्पीटीशन

कोऑर्डीनेटर - मनिष शिरीषकर,

9820349646





जनवरी - टीव्हीजेए अवॉर्डस्



मेंबरशिप -



पॉइन्ट पर्सन -

जीतेंद्र वागमारे

जयप्रकाश सिंह

दीप्ती अग्रवाल

हेतल गांगर

नितिन अहिरे





स्पोर्टस् -



फंड इकठ्ठा करने के लिए सेलिब्रिटीज के साथ क्रीकेट मैच का आयोजन

मनिष शिरिषकर

राधाकृष्ण रासवे

राकेश सोलंकी







पीडब्लूडी द्वारा हमारे असोशिएशन के लिए जगह मंजूर हो गई हैं..। इस जगह के ऑर्डर के उपर मुख्यमंत्री द्वारा अंतिम दस्तखत होने हैं..। ऑर्डर की कॉपी महासचिव अरूण कौशीक के पास मौजूद हैं। कमिटी इस बात का फॉलो करेगी..।



(( Note - कुछ कामों का जिक्र रह गया हो तो कृपया बताए.. जिसे बाद में जोडा जा सकता हैं..))





--
Ravindra Ambekar
President,
TV journalists association
9867020311

मंगलवार, 1 सितंबर 2009











टीव्ही जर्नालिस्ट असोशिएशन की जीत...



सारे चैनल्स दिखा पाएंगे गणेश विसर्जन लाइव










-- दोस्तों सुरक्षा कारणों की वजह से इस बार मुंबई पुलिस ने गिरगांव चौपाटी पर लाइव कव्हरेज के लिए कुछ गाइडलाइन्स बनाई हैं। पहले पुलिस ने किसी भी टेरेस से लाइव कवरेज या फिर व्हीडीओं शूटींग करने पर पाबंदी डाली थी। लेकिन टीव्हीजेए की पहल के बाद अब पुलिस को अपने फैसले से पिछ हटना पडा हैं। गृहराज्यमंत्री नसीम खान की चेंबर में हुई एक बैठक में ज्वाइन्ट सीपी लॉ एन्ड ऑर्डर हिमांशू रॉय और बीएमसी कमिश्नर जयराज फाटक ने इस बात को माना हैं कि सारे चैनल्स किसी भी बिल्डींग के टेरेस से लाइव कवरेज कर सकत हैं। जो चैनल टेरेस से लाइव या कवरेज करना चाहते हैं वो पुलिस से इजाजत ले.. उन चैनलों को पासेस दिए जाएंगे..। इस बैठक के लिए जयप्रकाश सिंह, मनोज भोयर, प्रकाश तिवारी, सुनील तांबे, संदीप शुक्ला, संजय प्रभाकर, आरिज चंद्रा, जीत भदौरीया,आशुतोष पाटील उपस्थित थे...।





टीव्हीजेए सदस्यों के जानकारी के लिए कुछ अन्य मुद्दे -







1) गिरगांव चौपाटी पर जो फूट ओवर ब्रिज हैं वहां पर सारे चैनल्स की व्यवस्था की गई हैं।



2) टेरेस से शूटींग करने वाले सारे चैनल्स को जब मुख्यमंत्री फूट ओवर ब्रिज पर आएंगे तब टेरेस की दिवार से दूर हटना होगा।



3) टेरेस पर जाने वाले हर व्यक्ती के पास पुलिस द्वारा जारी पास होना जरूरी हैं। बीएमसी ने भी अपने तरफ से पत्रकारों के लिए पासेस जारी किए हैं..।



4) ट्रैफिक पुलिस ने सारे चैनलों को खत लिखा हैं कि वो वायरलेस ओबी ( आर एफ ) युनिट लगवाए. इस बारे में हर चैनल अपने अपने लेवल पर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करे और रास्ता निकालने क कोशीश करे.. टीव्हीजेए इस बारे में जिम्मेदार नहीं हैं।



5) टिव्हीजेए पुलिस द्वारा दी गई सूचनाए सभी मेंबर्स तक पहुचाएगा। सभी मेंबर्स की ये जीम्मेदारी होगी की वो अपने चैनल्स को इस बारे में सूचीत करे।



6) बार बार बताए जाने पर भी कई चैनल्स के ब्यूरो हेड अलग अलग बैटकों में शामील नहीं हुए। कवरेज के दिन उन्हे होने वाली दिक्कतों और परेशानीयों के लिए टिव्हीजेए जिम्मेदार नहीं हैं।



7) अगर बिना पास किसी पत्रकार या कैमरामन को पुलिस या फिर बीएमसी द्वारा कोई तकलीफ दी जाती हैं तो ऐसे मामलों में जिम्मेदारी उस चैनल पर होगी।





8) टीव्हीजेए की पहल पर सारे चैनलोंको विसर्जन के हवाई शॉटस् ( एरिएल शॉटस् ) उपलब्ध होंगें।



9) एरीएल शॉटस के लिए सारे चैनलों को कोस्ट गार्ड के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी को खत देना होगा। जिसमें ये लिखना होगा की सारे शॉटस् पर सौजन्य कोस्ट गार्ड सुपर लिखा जाएगा।



10) कोस्ट गार्ड की ये सूचना हैं कि एरिएल शॉटस दिखाने की जो होड चैनलों में हैं उससे उन्हे तकलिफ होती हैं, इसलिए शॉटस् कब मिलेंगें.. कहां मिलेंगे इसकी जानकारी टिव्हीजेए के एसएमएस पर दी जाएगी। मेंबर्स की जिम्मेदारी होगी की वो अपने कंपनी के इसके बारे में सूचित करे।



11) शॉटस् ट्रान्सफर लेने के बाद सारे चैनलों को एकसाथ कोस्ट गार्ड के मुख्यालय या फिर अन्य कोई जगह से एक साथ छोडा जाएगा.. ताकी किसी चैनल को फेवर किया गया हैं इस तरह का आरोप ना लगे। जब तक वहा मौजूद अंतिम चैनल को ट्रान्सफर नहीं मिलता तब तक किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।



12) कोस्ट गार्ड किसी भी बाहरी व्यक्ती को ( कैमरामन या फिर रिपोर्टर ) को अपने साथ हेलिकॉप्टर में नहीं ले जा सकते... केवल किसी एक चैनल का कैमरा डिफेन्स की पीआरओ टीम का कैमरामन अपने साथ ले जाएगा, जो फुटेज सभी लोगों को बाटा जाएगा...।



कृपया सभी सूचनाओं का पालन करे।





आपका



रवींद्र आंबेकर ( अध्यक्ष )



संजय रोकडे ( Vice - President )



अरूण कौशीक ( Gen Sec )



जितेंद्र वाघमारे ( Jt Sec )



प्रविण पाटील ( Treasurer )





सदस्य



Jai Prakash Singh



Manoj Bhoyar



Nilesh Khare



radha kisan Raswe



Nitin Ahire



Rakesh Solanki



Deepti Agrawal



Hetal Gangar



Dada Jadhav



and



Manish Shirishkar

रविवार, 23 अगस्त 2009

Meeting With Mumbai Police

मुंबई पुलिस और टीव्हीजेए कमिटी तथा सारे ब्यूरो चिफ की बैठक..

गणेश विसर्जन के दिन गिरगाव चौपाटी पर होने वाली भीड को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस चिंतीत हैं। ऐसे में मिडीया पर जितने हो सके उतने निर्बंध डालने का प्रयास पुलिस का हैं। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए टीव्हीजेए ने मुंबई पुलिस से एक ज्वाइन्ट मिटींग बुलाने की मांग की थी। टीव्ही पत्रकारों को विश्वास में लिए बिना कोई फैसला ना लिया जाए। पत्रकारों को विसर्जन के कवरेज में कोई बाधा नहीं आए इसलिए टीव्हीजेए ने मुंबई पुलिस से चर्चा की हैं।

सोमवार को सुबह 11 बजे मुंबई पुलिस के अधिकारी और टीव्हीजेए कार्यकारिणी और मुंबई के सारे न्यूज चैनलों के ब्यूरो चीफ की एक मिटींग गिरगांव चौपाटी पर बुलाई गई हैं।

कृपया आप अपने अपने ब्यूरो चीफ को कल की मिटींग की याद दिलाए...

विसर्जन का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए प्रयास करे...।

आपका,

रवींद्र आंबेकर
मुंबई पुलिस और टीव्हीजेए कमिटी तथा सारे ब्यूरो चिफ की बैठक..

गणेश विसर्जन के दिन गिरगाव चौपाटी पर होने वाली भीड को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस चिंतीत हैं। ऐसे में मिडीया पर जितने हो सके उतने निर्बंध डालने का प्रयास पुलिस का हैं। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए टीव्हीजेए ने मुंबई पुलिस से एक ज्वाइन्ट मिटींग बुलाने की मांग की थी। टीव्ही पत्रकारों को विश्वास में लिए बिना कोई फैसला ना लिया जाए। पत्रकारों को विसर्जन के कवरेज में कोई बाधा नहीं आए इसलिए टीव्हीजेए ने मुंबई पुलिस से चर्चा की हैं।

सोमवार को सुबह 11 बजे मुंबई पुलिस के अधिकारी और टीव्हीजेए कार्यकारिणी और मुंबई के सारे न्यूज चैनलों के ब्यूरो चीफ की एक मिटींग गिरगांव चौपाटी पर बुलाई गई हैं।

कृपया आप अपने अपने ब्यूरो चीफ को कल की मिटींग की याद दिलाए...

विसर्जन का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए प्रयास करे...।

आपका,
रवींद्र आंबेकर

शनिवार, 22 अगस्त 2009

Lalbaug Cha Raja Passes and some IMP notes.

Lalbaug Cha Raja Passes issued to Following Channels -





























Star news,Star Maza, Sahara and Rashtriya, E tv, ANI, Mahuwa, Zee news, Times now, ET, NDTV india and 24x7,live India, News-x, Focus, India TV, DD news, CNEB, Aaj Tak, headlines today, Tv 9, VOI, P7, MNS, Saam Marathi, News 24, Ibn7 ,IBN- Loknmat, Cnn IBN.





Note -

This year to avoid confusion and tension TVJA volunters are there for next ten days. Please co-operate with Volunters.-





a) Raju Khade - 09821228049



b) Jitendra Waghmare -09819348145



c) Avinash Degaskar - 9819125359



d) Deepesh Shinde - 9833886263.



** PGM out put is also available at free of cost. Please Send technical team and Get it check once.



Regards,







Ravindra Ambekar ( President )



Sanjay Rokade ( Vice - President )



Arun Kaushik ( Gen Sec )



Jitendra Waghmare ( Jt Sec )



Pravin Patil ( Treasurer )



Jai Prakash Singh



Manoj Bhoyar



Nilesh Khare



radha kisan Raswe



Nitin Ahire



Rakesh Solanki



Deepti Agrawal



Hetal Gangar



Dada Jadhav



and



Manish Shirishkar

रविवार, 18 जनवरी 2009

Delegation of TV journalists meet Governor जमीर_Oppose move to amend Cable & TV Network Act


Delegation of TV journalists meet Governor Jamir
Oppose move to amend Cable & TV Network Act
A delegation of journalists from the electronic media led by President of the Television Journalists Association (TVJA) Ravindra Ambekar on Friday met the Governor of Maharashtra स C. Jamir at Raj Bhavan, Mumbai and conveyed their strong opposition to the proposed move to bring restrictions on coverage of sensitive issues by the media. The delegation requested the Governor to convey their strong sentiments to the President and the Prime Minister of India.


Mentioning that the move by the Government of India to amend the Cable and TV Network act would be "a throwback to the dark days of emergency", the delegation told the Governor the provisions would 'subjugate the media to government control'.

"The proposed amendment if passed, would empower the District Magistrates, Sub Divisional Magistrate and even the Police to block transmission by any channel resulting in suppression and regulation," a member of the delegation said.

Speaking on the occasion Kamlesh Sutar, Working Committee Member of the Association said that the existing laws gave the government sufficient powers to legally act against channels that are violating the conditions contained in the licensing agreements and therefore the proposed amendments were unnecessary.

Governor Jamir assured the delegation that he would convey their sentiments to the Government of India.

Manoj Bhoyar (Sahara), Pramod Chunchuwar (Saam Marathi), Ganesh Kanatake, (TV9), Sanjay Prabhakar, (Voice of India), Shashikant Sandbhor, (Voice of India), Subhash Shirke (IBN Lokmat) and others were present on the occasion.

लिंक टू गवर्नर मीट

INDIAN EXPRESS: http://www.expressindia.com/latest-news/tv-journalists-meet-governor-oppose-proposed-media-curbs/412093/

THE HINDU :- http://www.hindu.com/thehindu/holnus/002200901171551.htm

DNA : http://www.dnaindia.com/report.asp?newsid=1222294

रविवार, 11 जनवरी 2009

disqualification from the membership

Dear Member,
Its really a painful but necessary step that I'm taking.
Here is the list of people who failed to clear their dues to the TVJA after continuous reminders & long extending deadlines.
Working Committee has finally approved their disqualification from the membership of TVJA w. e. f. November 1st, 2008.
None of these members will be allowed to get the benefits allotted / given / issued by the TVJA thereafter.
Constitution of the TVJA has empowered its working committee to take this decision.

Thanks

Prasad Kathe
Gen. Secretary
TVJA
98204 23349

TV Journalist Association
Status Report on Cheque Bounce

No. Name Cheque No Bank Remark Issued by Organisation
1 Madhukar H Kadav 9735 UTI Insufficient Funds Self CTV
2 Naresh Nandgaonkar 705587 ICICI Insufficient Funds Mangesh Sawant ITN
3 Swapnil Kocharekar 705587 ICICI Insufficient Funds Mangesh Sawant ITN
4 Shivaji Kale 45065 AXIS Insufficient Funds Self Live India
5 Shubashish Dam 772055 AXIS Insufficient Funds Self Live India
6 Shyam Sharma 45066 AXIS Insufficient Funds Shivaji Kale Live India
7 Jitendra Singh 679187 HDFC Insufficient Funds Self News 24
8 Mintu K Singh 38228 SBI Insufficient Funds Self News 24
9 Pawan Kumar Singh 214913 AXIS Insufficient Funds Self Sahara Samay
10 Prakash Shinde 436958 ICICI Insufficient Funds Self TV 18
11 Vishal Patel 20812 ICICI Insufficient Funds Self TV 18
12 Mohit Kumar Vaish 23731 AXIS Insufficient Funds Self Voice of India
13 Deepak Shinde 767840 ICICI Pune Clearing Amar Kane Zee 24 Tass
14 Santosh Nandi 424018 ICICI Insufficient Funds Self Zee News


List of No Cheques received

No Name Cell No Organisation
1 Amresh Lad 98698 48925 TV 18
2 Dnyanada 99303 60550 TV 18
3 Prajakta R. dhulap 99303 60504 TV 18
4 Shankar B. Ferki 98191 48377 TV 18
5 Suzan V.Wandre 99303 6513 TV 18
6 Vasundhara Kashikar 99303 60521 TV 18
7 Vinayak D. Gaikwad 99303 60561 TV 18
8 Vivek Gupta News 24

Let's congratulate them.......

Let's congratulate them for their best performance in Corporate Cup.
It was our team 'TVJA XI' who qualified till quarter final.
They had a tough game with Kotak Mahindra XI on last Saturday, 10/01/2009
though our team has lost the game our spirit is high & will remain so.....

so Let's congratulate them.......


1)manoj chandeliya ibn7 ---9820925603
2)anand shrivastav ani ---9867062509
3)kushal thakur utvi -------09819770951
4)subodh etv----------9322650488
5)Ahteram sahara samay--- 9820434147
6)dipesh shinde ibn7 ----9833886263
7)wilbert utvi -----9833595067
8)kalpesh utvi---9892320225
9)koutubh murker cnbc----9819771843
10)Ratan gaikwad cnbc----9820262461
11)sanket utvi---9819802342
12)mangesh utv---9920969796
13)kundan cnn ibn ---9819547443
14)deepak utv---9766773311
15)Rajesh tyagraj zee news---9820761801
16)Ashok raj ibn7----9821367098
17)mandar chavan utvi---9892587663


Thanks
Prasad Kathe
GS
TVJA
98204 23349

बुधवार, 7 जनवरी 2009

होम

Dear member.
As you are aware that MHADA has come up with housing projects in different areas .
If u r interested & fit the following criteria Pl reply in the following format:

=======================================================================================================================================================

1. Full name

2. Do you or your spouse own a house in mumbai ?

3.Have you ever been a beneficiary of CM's housing quota (10% or 5% or 2%) ?

4. Do u belong to any of these categories ;
SC
neo Buddhist
ST
NT
Freedom Fighter
ex servicemen
if yes pl specify the name of the category -----

5.Detailed address

6.Contact number/s

7. Do u have a domicile certificate ?

8. Your annual income (do not lie as you have to submit the proofs in the future) --- in Rs.

9. Are you enrolled with TVJA before 1st MAY 08 - YES or NO
=======================================================================================================================================================

Pl mail these details Asap . The deadline closes on 9th Jan by 12 noon.


Prasad Kathe
GS
TVJA
98204 23349
=======================================================================================================================================================
Pl forward this E Mail to any of the member of TVJA who didn't received it.....
=======================================================================================================================================================