आईबीएन 18 के दफ्तर पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए हमले की निंदा करने के लिए टीव्हीजेए, बीयुजे, पत्रकार संघ और अन्य संगठनों द्वारा मुंबई के हुतात्मा चौक में धरना आंदोलन का आयोजन किया गया था।
इस हमले की निंदा करने के लिए आज सुबह सभी पत्रकार मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के आवास पर पहुंचे। वहां पर सांसद विजय दर्डा, एडीटर्स गिल्ड के अध्यक्ष राजदीप सरदेसाई,आईबीएन लोकमत के संपादक निखिल वागले, टीव्हीजेए के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर,ई टीव्ही के ब्यूरो चीफ राजेंद्र साठे, लोकमत के ब्युरो चीफ अतुल कुलकर्णी, टीव्हीजेए के कार्यकारिणी सदस्य मनोज भोयर और अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि हमलावरों पर कडी कारवाई की जाए। पत्रकारों पर होने वाले हमलों के सिलसिले में गेरजमानती धाराए लगे इसलिए कानून में बदलाव लाया जाए। पत्रकारों पर होने वाले हमलों के बारे में जल्द कारवाई करने के लिए एक उच्च स्तरिय कमिटी का गठन किया जाए और उसमें ऐसे अधिकारी हो जो निर्णय लेने में सक्षम हो...
पत्रकारों की इन मांगों पर सहानुभूतिपुर्वक विचार करने का आश्वासन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने दिया हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा हैं कि पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए नया अध्यादेश जल्द से जल्द लाया जाएगा..। साथ ही सोमवार को वरिष्ठ पत्रकारों की एक बैठक बुलाने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सारे पत्रकार हुतात्मा चौक में इकठ्ठा हुए। संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन में शहिद हुए हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पण करने के बाद सारे पत्रकार वहीं पर धरने पर बैठ गए। पत्रकारों का भारी जमावडा इकठ्ठा होने के बाद गृहमंत्री आर आऱ पाटील ने हुतात्मा चौक आकर पत्रकारों से मांग की मांग की और कडी कारवाई का आश्वासन दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें