रविवार, 15 नवंबर 2009

कार्यकारिणी की बैठक

सभी सदस्य,
टीव्हीजेए की कार्यकारिणी की बैठक 8 नवंबर 2009 को दादर में संपन्न हुई। इस बैठक में निम्म मुद्दों पर चर्चा हुई।

1) संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और सदस्य द्वारा दिए गए इस्तिफों पर चर्चा
2) संगठन के खर्चों को मान्यता
3) पेंटींग कॉम्पिटीशन के बारे में चर्चा

विषय पत्रिका के अनुसार समिती ने अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर का इस्तीफा ( 4 बनाम 2 ), उपाध्यक्ष संजय रोकडे का इस्तिफा ( 5 बनाम 1 ) और सदस्य दिप्ती अग्रवाल का इस्तीफा ( 5 बनाम 1 ) वोट से नामंजूर किया। कमिटी ने अपने सारे सदस्यों पर विश्वास जताते हुए प्रलंबित कामों को जल्द से जल्द पुरा करने की सूचना की हैं।

कमिटी ने संगठन के खर्चों को मान्यता दी। साथ ही में पेंटींग कॉम्पिटीशन इसी महिने करने का फैसला लिया।
संगठन के कार्यालय के मुद्दे को लेकर कमिटी मे चर्चा हुई।

आपका,

अरूण कौशीक,
जनरल सेक्रेटरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें