मंगलवार, 1 सितंबर 2009











टीव्ही जर्नालिस्ट असोशिएशन की जीत...



सारे चैनल्स दिखा पाएंगे गणेश विसर्जन लाइव










-- दोस्तों सुरक्षा कारणों की वजह से इस बार मुंबई पुलिस ने गिरगांव चौपाटी पर लाइव कव्हरेज के लिए कुछ गाइडलाइन्स बनाई हैं। पहले पुलिस ने किसी भी टेरेस से लाइव कवरेज या फिर व्हीडीओं शूटींग करने पर पाबंदी डाली थी। लेकिन टीव्हीजेए की पहल के बाद अब पुलिस को अपने फैसले से पिछ हटना पडा हैं। गृहराज्यमंत्री नसीम खान की चेंबर में हुई एक बैठक में ज्वाइन्ट सीपी लॉ एन्ड ऑर्डर हिमांशू रॉय और बीएमसी कमिश्नर जयराज फाटक ने इस बात को माना हैं कि सारे चैनल्स किसी भी बिल्डींग के टेरेस से लाइव कवरेज कर सकत हैं। जो चैनल टेरेस से लाइव या कवरेज करना चाहते हैं वो पुलिस से इजाजत ले.. उन चैनलों को पासेस दिए जाएंगे..। इस बैठक के लिए जयप्रकाश सिंह, मनोज भोयर, प्रकाश तिवारी, सुनील तांबे, संदीप शुक्ला, संजय प्रभाकर, आरिज चंद्रा, जीत भदौरीया,आशुतोष पाटील उपस्थित थे...।





टीव्हीजेए सदस्यों के जानकारी के लिए कुछ अन्य मुद्दे -







1) गिरगांव चौपाटी पर जो फूट ओवर ब्रिज हैं वहां पर सारे चैनल्स की व्यवस्था की गई हैं।



2) टेरेस से शूटींग करने वाले सारे चैनल्स को जब मुख्यमंत्री फूट ओवर ब्रिज पर आएंगे तब टेरेस की दिवार से दूर हटना होगा।



3) टेरेस पर जाने वाले हर व्यक्ती के पास पुलिस द्वारा जारी पास होना जरूरी हैं। बीएमसी ने भी अपने तरफ से पत्रकारों के लिए पासेस जारी किए हैं..।



4) ट्रैफिक पुलिस ने सारे चैनलों को खत लिखा हैं कि वो वायरलेस ओबी ( आर एफ ) युनिट लगवाए. इस बारे में हर चैनल अपने अपने लेवल पर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करे और रास्ता निकालने क कोशीश करे.. टीव्हीजेए इस बारे में जिम्मेदार नहीं हैं।



5) टिव्हीजेए पुलिस द्वारा दी गई सूचनाए सभी मेंबर्स तक पहुचाएगा। सभी मेंबर्स की ये जीम्मेदारी होगी की वो अपने चैनल्स को इस बारे में सूचीत करे।



6) बार बार बताए जाने पर भी कई चैनल्स के ब्यूरो हेड अलग अलग बैटकों में शामील नहीं हुए। कवरेज के दिन उन्हे होने वाली दिक्कतों और परेशानीयों के लिए टिव्हीजेए जिम्मेदार नहीं हैं।



7) अगर बिना पास किसी पत्रकार या कैमरामन को पुलिस या फिर बीएमसी द्वारा कोई तकलीफ दी जाती हैं तो ऐसे मामलों में जिम्मेदारी उस चैनल पर होगी।





8) टीव्हीजेए की पहल पर सारे चैनलोंको विसर्जन के हवाई शॉटस् ( एरिएल शॉटस् ) उपलब्ध होंगें।



9) एरीएल शॉटस के लिए सारे चैनलों को कोस्ट गार्ड के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी को खत देना होगा। जिसमें ये लिखना होगा की सारे शॉटस् पर सौजन्य कोस्ट गार्ड सुपर लिखा जाएगा।



10) कोस्ट गार्ड की ये सूचना हैं कि एरिएल शॉटस दिखाने की जो होड चैनलों में हैं उससे उन्हे तकलिफ होती हैं, इसलिए शॉटस् कब मिलेंगें.. कहां मिलेंगे इसकी जानकारी टिव्हीजेए के एसएमएस पर दी जाएगी। मेंबर्स की जिम्मेदारी होगी की वो अपने कंपनी के इसके बारे में सूचित करे।



11) शॉटस् ट्रान्सफर लेने के बाद सारे चैनलों को एकसाथ कोस्ट गार्ड के मुख्यालय या फिर अन्य कोई जगह से एक साथ छोडा जाएगा.. ताकी किसी चैनल को फेवर किया गया हैं इस तरह का आरोप ना लगे। जब तक वहा मौजूद अंतिम चैनल को ट्रान्सफर नहीं मिलता तब तक किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।



12) कोस्ट गार्ड किसी भी बाहरी व्यक्ती को ( कैमरामन या फिर रिपोर्टर ) को अपने साथ हेलिकॉप्टर में नहीं ले जा सकते... केवल किसी एक चैनल का कैमरा डिफेन्स की पीआरओ टीम का कैमरामन अपने साथ ले जाएगा, जो फुटेज सभी लोगों को बाटा जाएगा...।



कृपया सभी सूचनाओं का पालन करे।





आपका



रवींद्र आंबेकर ( अध्यक्ष )



संजय रोकडे ( Vice - President )



अरूण कौशीक ( Gen Sec )



जितेंद्र वाघमारे ( Jt Sec )



प्रविण पाटील ( Treasurer )





सदस्य



Jai Prakash Singh



Manoj Bhoyar



Nilesh Khare



radha kisan Raswe



Nitin Ahire



Rakesh Solanki



Deepti Agrawal



Hetal Gangar



Dada Jadhav



and



Manish Shirishkar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें