मुंबई पुलिस और टीव्हीजेए कमिटी तथा सारे ब्यूरो चिफ की बैठक..
गणेश विसर्जन के दिन गिरगाव चौपाटी पर होने वाली भीड को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस चिंतीत हैं। ऐसे में मिडीया पर जितने हो सके उतने निर्बंध डालने का प्रयास पुलिस का हैं। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए टीव्हीजेए ने मुंबई पुलिस से एक ज्वाइन्ट मिटींग बुलाने की मांग की थी। टीव्ही पत्रकारों को विश्वास में लिए बिना कोई फैसला ना लिया जाए। पत्रकारों को विसर्जन के कवरेज में कोई बाधा नहीं आए इसलिए टीव्हीजेए ने मुंबई पुलिस से चर्चा की हैं।
सोमवार को सुबह 11 बजे मुंबई पुलिस के अधिकारी और टीव्हीजेए कार्यकारिणी और मुंबई के सारे न्यूज चैनलों के ब्यूरो चीफ की एक मिटींग गिरगांव चौपाटी पर बुलाई गई हैं।
कृपया आप अपने अपने ब्यूरो चीफ को कल की मिटींग की याद दिलाए...
विसर्जन का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए प्रयास करे...।
आपका,
रवींद्र आंबेकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें