बुधवार, 16 जून 2010

BCCI accreditations for journalist

बीसीसीआई तर्फे पत्रकारांना अधिस्वीकृती देण्याचा प्रस्ताव आहे. त्यासाठी बीसीसीआई तर्फे सर्व वाहिन्यांना स्वतंत्रपणे अर्ज पाठवण्यात आले आहेत. मात्र प्रत्येक चॅनेल ला अधिस्वीकृती चे केवळ 2 संच देण्याच्या बीसीसीआई च्या निर्णयाला टिव्हीजेए तर्फे विरोध करण्यात आला. टिव्हीजेए ने बीसीसीआई ला सूचना केली की अधिस्वीकृतीची संख्या दोन वरून तीन करण्यात यावी. तसेच कॅमेरामन साठी देण्यात येणारी अधिस्वीकृती हि नावाने न देता पदनामाने देण्यात यावी जेणेकरून कर्तव्यावर हजर असलेला कोणीही कॅमेरामन वृत्तांकनासाठी जाऊ शकतो.

टीव्हीजेए ची ही विनंती बीसीसीआई ने मान्य केली असून प्रत्येक चॅनेलला प्रत्येकी 3 संच देण्याचा निर्णय घेण्यात आला आहे.


अधिस्वीकृती मिळवण्यासाठी आवश्यक त्या बाबी प्रत्येक चॅनेलने पूर्ण करायच्या असून त्याचा टीव्हीजेए शी कुठलाही संबंध असणार नाही.

आपला,
रवींद्र आंबेकर
अध्यक्ष

*******************

बीसीसीआई ने पत्रकारों के लिए accreditations देने का फैसला लिया हैं। पहले बीसीसीआई ने हर चैनल को accreditations के 2 सेट ( 2 आई कार्ड रिपोर्टर्स के लिए तो 2 कार्ड कैमरामेन-विडीओ जर्नालिस्ट के लिए )देने का फैसला लिया था।
इस फैसले को टिव्हीजेए ने आपत्ती जताई थी। टीव्हीजेए ने accreditations की संख्या बढाई जाए, तथा न्यूज चैनलों की दिक्कतों को देखते हुए विडीओ जर्नालिस्ट के नाम से आई कार्ड इश्यू करने की बजाए चैनलों के नाम पर आई कार्ड देने की मांग की थी।

इस बारे में लगातार बीसीसीआई से बातचित के बाद accreditations की संख्या बढाने का बीसीसीआई ने फैसला लिया हैं। अब हर चैनल को कुल 6 एक्रीडिएशन कार्ड दिए जाएंगे। जिसमें से 3 रिपोर्टर्स के लिए होंगें, तो तीन विडीओ जर्नालिस्ट-कैमरामैन के लिए होंगें। रिपोर्टर्स को जो आई कार्ड दिए जाएंगे उनपर उनका नाम होगा। तो विडीओ जर्नालिस्ट को दिए जाने वाले कार्डों पर नाम नहीं होगा। कंपनी-चैनलों के आई कार्ड के साथ प्रदर्शित किए जाने पर ही वो वैध माना जाएगा।

बीसीसीआई का accreditations पाने के लिए आपको बीसीसीआई के द्वारा भेजे गए फॉर्म्स समय पर भर कर देने होंगें। इसकी कोई जिम्मेदारी टिव्हीजेए की नहीं होगी।

आपका,

रवींद्र आंबेकर
अध्यक्ष

** कृपया ये जानकारी अन्य सदस्यों को भी बताए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें