इलेक्ट्रॉनिक मिडीया के कर्मचारीयों से बदतमीजी करने वाले ललित मोदी के सुरक्षा रक्षकों के खिलाफ सहार पोलीस थाने में मामला दर्ज कराया गया हैं। सहार एअरपोर्ट पर कल मोदी के गार्डस ने मिडीया से बदतमीजी करते हुए हाथापाई की थी। इसमें टीव्ही 9 चैनल के एक कैमरामन को गंभीर चोट आई हैं। उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीव्हीजेए के कई क्रीयाशील सदस्य कल सहार पुलिस थाने में मौजूद थे। उन्होंने पुलिस पर मामला दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया। साथ ही टीव्हीजेए के कई सदस्य गृहमंत्री आऱ आर पाटील से विधानभवन में मिले।
संगठन के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर, टीव्ही 9 के वरिष्ठ प्रतिनिधी विलास आठवले औऱ सचिन परब समेत कई पत्रकारों ने गृहमंत्री को पुरे मामले से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री आऱ आऱ पाटील ने डीसीपी ब्रिजेश सिंह को इस मामले में ललित मोदी के सिक्योरिटी गार्डस् पर मामला दर्ज कराने के आदेश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें