आईबीएन 18 के दफ्तर पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए हमले की निंदा करने के लिए टीव्हीजेए, बीयुजे, पत्रकार संघ और अन्य संगठनों द्वारा मुंबई के हुतात्मा चौक में धरना आंदोलन का आयोजन किया गया था।
इस हमले की निंदा करने के लिए आज सुबह सभी पत्रकार मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के आवास पर पहुंचे। वहां पर सांसद विजय दर्डा, एडीटर्स गिल्ड के अध्यक्ष राजदीप सरदेसाई,आईबीएन लोकमत के संपादक निखिल वागले, टीव्हीजेए के अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर,ई टीव्ही के ब्यूरो चीफ राजेंद्र साठे, लोकमत के ब्युरो चीफ अतुल कुलकर्णी, टीव्हीजेए के कार्यकारिणी सदस्य मनोज भोयर और अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि हमलावरों पर कडी कारवाई की जाए। पत्रकारों पर होने वाले हमलों के सिलसिले में गेरजमानती धाराए लगे इसलिए कानून में बदलाव लाया जाए। पत्रकारों पर होने वाले हमलों के बारे में जल्द कारवाई करने के लिए एक उच्च स्तरिय कमिटी का गठन किया जाए और उसमें ऐसे अधिकारी हो जो निर्णय लेने में सक्षम हो...
पत्रकारों की इन मांगों पर सहानुभूतिपुर्वक विचार करने का आश्वासन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने दिया हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा हैं कि पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए नया अध्यादेश जल्द से जल्द लाया जाएगा..। साथ ही सोमवार को वरिष्ठ पत्रकारों की एक बैठक बुलाने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सारे पत्रकार हुतात्मा चौक में इकठ्ठा हुए। संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन में शहिद हुए हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पण करने के बाद सारे पत्रकार वहीं पर धरने पर बैठ गए। पत्रकारों का भारी जमावडा इकठ्ठा होने के बाद गृहमंत्री आर आऱ पाटील ने हुतात्मा चौक आकर पत्रकारों से मांग की मांग की और कडी कारवाई का आश्वासन दिया
शनिवार, 21 नवंबर 2009
रविवार, 15 नवंबर 2009
कार्यकारिणी की बैठक
सभी सदस्य,
टीव्हीजेए की कार्यकारिणी की बैठक 8 नवंबर 2009 को दादर में संपन्न हुई। इस बैठक में निम्म मुद्दों पर चर्चा हुई।
1) संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और सदस्य द्वारा दिए गए इस्तिफों पर चर्चा
2) संगठन के खर्चों को मान्यता
3) पेंटींग कॉम्पिटीशन के बारे में चर्चा
विषय पत्रिका के अनुसार समिती ने अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर का इस्तीफा ( 4 बनाम 2 ), उपाध्यक्ष संजय रोकडे का इस्तिफा ( 5 बनाम 1 ) और सदस्य दिप्ती अग्रवाल का इस्तीफा ( 5 बनाम 1 ) वोट से नामंजूर किया। कमिटी ने अपने सारे सदस्यों पर विश्वास जताते हुए प्रलंबित कामों को जल्द से जल्द पुरा करने की सूचना की हैं।
कमिटी ने संगठन के खर्चों को मान्यता दी। साथ ही में पेंटींग कॉम्पिटीशन इसी महिने करने का फैसला लिया।
संगठन के कार्यालय के मुद्दे को लेकर कमिटी मे चर्चा हुई।
आपका,
अरूण कौशीक,
जनरल सेक्रेटरी
टीव्हीजेए की कार्यकारिणी की बैठक 8 नवंबर 2009 को दादर में संपन्न हुई। इस बैठक में निम्म मुद्दों पर चर्चा हुई।
1) संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और सदस्य द्वारा दिए गए इस्तिफों पर चर्चा
2) संगठन के खर्चों को मान्यता
3) पेंटींग कॉम्पिटीशन के बारे में चर्चा
विषय पत्रिका के अनुसार समिती ने अध्यक्ष रवींद्र आंबेकर का इस्तीफा ( 4 बनाम 2 ), उपाध्यक्ष संजय रोकडे का इस्तिफा ( 5 बनाम 1 ) और सदस्य दिप्ती अग्रवाल का इस्तीफा ( 5 बनाम 1 ) वोट से नामंजूर किया। कमिटी ने अपने सारे सदस्यों पर विश्वास जताते हुए प्रलंबित कामों को जल्द से जल्द पुरा करने की सूचना की हैं।
कमिटी ने संगठन के खर्चों को मान्यता दी। साथ ही में पेंटींग कॉम्पिटीशन इसी महिने करने का फैसला लिया।
संगठन के कार्यालय के मुद्दे को लेकर कमिटी मे चर्चा हुई।
आपका,
अरूण कौशीक,
जनरल सेक्रेटरी
Dear Members.
Tv journalists Association has organized a stress management session for its members and friends at Mumbai Marathi Patrakar Sangh on 17th Nov 2009. at 5 pm.
Its free and Valuable..
Don’t Miss…!!
#######
Here is brief introduction of
Dr H. R. Nagendra, Ph.D. (Mechanical Engineering)
Dr. Nagendra, a former space scientist at NASA, returned to his native India, changing, as he says, from engineering to human engineering "in search of truth." According to him, the search for ultimate truth through external means (science) did not take him far enough and that is why he chose to dive deep into his own consciousness in search of reality through yoga. He then proceeded to deal with this subject in the scientific manner he has become accustomed to.
In 1975, Dr. Nagendra established the internationally famous Vivekananda Kendra Yoga Research Foundation (or V K YOGAS) which has been renamed Swami Vivekananda Yoga Anusandana Samsthana (sVYASA).
Regards,
Team TVJA
Tv journalists Association has organized a stress management session for its members and friends at Mumbai Marathi Patrakar Sangh on 17th Nov 2009. at 5 pm.
Its free and Valuable..
Don’t Miss…!!
#######
Here is brief introduction of
Dr H. R. Nagendra, Ph.D. (Mechanical Engineering)
Dr. Nagendra, a former space scientist at NASA, returned to his native India, changing, as he says, from engineering to human engineering "in search of truth." According to him, the search for ultimate truth through external means (science) did not take him far enough and that is why he chose to dive deep into his own consciousness in search of reality through yoga. He then proceeded to deal with this subject in the scientific manner he has become accustomed to.
In 1975, Dr. Nagendra established the internationally famous Vivekananda Kendra Yoga Research Foundation (or V K YOGAS) which has been renamed Swami Vivekananda Yoga Anusandana Samsthana (sVYASA).
Regards,
Team TVJA
सदस्यता लें
संदेश (Atom)