संगठन का बैन्क अकाउंट नॉर्थ कैनरा जी एस बैन्क मे खुल गया है.
सदस्यों से अनुरोध है की, अपने खाते में जमा राशी को उअचित मात्रा में रख कर सहयोग करें.
प्रसाद काथे
महासचिव
मंगलवार, 24 जून 2008
बुधवार, 18 जून 2008
सफलता
हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है की, टीवी जर्नलिस्ट्स असोसिएशन की एक प्रमुख मांग राज्य सरकार ने मानते हुए सरकार ने 'पत्रकार हमला प्रतिबंध समिती' की स्थापना की है. सरकार ने खुद हो कर टीवी जर्नलिस्ट्स असोसिएशन के अध्यक्ष श्री. रविंद्र अम्बेकर को इस आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.श्री. अम्बेकर प्रिंट मिडीया के ५ अन्य संगठनों के अध्यक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे.महाराष्ट्र राज्य के सूचना राज्यमंत्री डॉ. राजेन्द्र शिंगणे इस समिती के अध्यक्ष होंगे जबकी, गृह राज्यमंत्री सिद्धराम म्हेत्रे, श्रीमती चित्कला झुत्शी- मुख्य सचिव गृह विभाग, श्री. अनामी रॉय- पुलिस निदेशक, और जनाब हसन गफूर - मुंबई पुलिस आयुक्त इस समिती पर सदस्य के रूप में काम करेंगे.
द्वारा-प्रसाद काथे
महासचिव
समाप्त
द्वारा-प्रसाद काथे
महासचिव
समाप्त
रविवार, 8 जून 2008
कार्यकारिणी २००८-०९
संगठन की वार्षिक कार्यकारिणी इस प्रकार है.
अध्यक्ष - रविन्द्र अम्बेकर (टीवी १८)
उपाध्यक्ष - संजय रोकडे (एनडीटीवी)
महासचिव - प्रसाद काथे (एनडीटीवी)
सचिव - संजीव जाधव (सहारा)
खजांची - प्रवीण पाटील (आज तक)
कार्यकारिणी सदस्य
१) कमलेश सुतार - (टाइम्स नाउ)
२) मनोज भोयर - (सहारा समय राष्ट्रीय)
३) सचिन चौधरी - (इन्डीया टीवी)
४) प्रशांत आंग्रे (सहारा समय)
५) दादासाहेब जाधव (ज़ी न्यूज)
६) राजमणी पिल्लई (ई टीवी)
७) वसीम हैदर (लाइव इंडिया)
८) आनंद श्रीवास्तव (ए एन आई)
९) अरूण जी (एनडीटीवी)
१०) शेखर हरी कसालकर (यू टीवी)
अध्यक्ष - रविन्द्र अम्बेकर (टीवी १८)
उपाध्यक्ष - संजय रोकडे (एनडीटीवी)
महासचिव - प्रसाद काथे (एनडीटीवी)
सचिव - संजीव जाधव (सहारा)
खजांची - प्रवीण पाटील (आज तक)
कार्यकारिणी सदस्य
१) कमलेश सुतार - (टाइम्स नाउ)
२) मनोज भोयर - (सहारा समय राष्ट्रीय)
३) सचिन चौधरी - (इन्डीया टीवी)
४) प्रशांत आंग्रे (सहारा समय)
५) दादासाहेब जाधव (ज़ी न्यूज)
६) राजमणी पिल्लई (ई टीवी)
७) वसीम हैदर (लाइव इंडिया)
८) आनंद श्रीवास्तव (ए एन आई)
९) अरूण जी (एनडीटीवी)
१०) शेखर हरी कसालकर (यू टीवी)
गुरुवार, 5 जून 2008
हमला निंदनीय
लोकसत्ता अखबार के सम्पादक, वरिष्ठ पत्रकार और पद्मश्री श्री. कुमार केतकर के घर पर हुए हमले का यह संगठन तीव्र निषेध करता है. संगठन मानता है कि हमला कर किसी भी पत्रकार की अवाज दबायी नही जा सकती. केतकर के घर पर हमले ने ये साबित कर दिया है कि विचारोंका मुकाबला विचारोंसे करने की परंपरा खत्म होती जा रही है, जो इस देश की सबसे बडी ताकत है.
इस हमले के निषेध मे संगठन का हर सदस्य शुक्रवार को काली पट्टी पहन कर अपनी भावनाओं को उजागर करेगा.
प्रसाद काथे
महासचिव
इस हमले के निषेध मे संगठन का हर सदस्य शुक्रवार को काली पट्टी पहन कर अपनी भावनाओं को उजागर करेगा.
प्रसाद काथे
महासचिव
सोमवार, 2 जून 2008
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन की वेबसाइट
अपना संगठन
अपनी वेबसाइट
बेहतर सूचना
बेहतर सम्पर्क
जल्द ही आ रही है.....
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन की वेबसाइट.
नमस्कार,
संगठन जल्द ही अपनी वेब साइट शुरू करने जा रहा है.
आप से गुजारिश है की आप अपने सुझाव tvjassociation@rediffmail.com इस मेल आईडी पर हमें भेज दें. इससे बेहतरीन वेबसाइट बनाने मे हमे मदद होगी.
प्रसाद काथे
महासचिव
अपनी वेबसाइट
बेहतर सूचना
बेहतर सम्पर्क
जल्द ही आ रही है.....
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन की वेबसाइट.
नमस्कार,
संगठन जल्द ही अपनी वेब साइट शुरू करने जा रहा है.
आप से गुजारिश है की आप अपने सुझाव tvjassociation@rediffmail.com इस मेल आईडी पर हमें भेज दें. इससे बेहतरीन वेबसाइट बनाने मे हमे मदद होगी.
प्रसाद काथे
महासचिव
सदस्यता लें
संदेश (Atom)