इस संगठन का सदस्य बनाना बेहद आसान.....
आवेदन पत्र पाने के लिए
pravin.patil@aajtak.com,
pppatil3@gamil.com,
sanjaycamera@gmail.com
deepakbhatuse@rediffmail.com,
prasadkathe@ndtv.com
इस में से किसी को भी बस एक मेल डाल दिजीये, फॉर्म आप को मेल किया जायेगा।
आप उसे अटैचमेंट से खोलकर प्रिंट ले लीजिए, अपने साथीयों को भी आप ये फॉर्म दे सकते हैं।
याद रहे की फॉर्म के साथ,
१) अपना फोटो
२) कंपनी के आईडी की ज़रोक्स और
३) "TV JOURNALISTS ASSOCIATION " के नाम पर २०० रुपये का क्रॉस चेक बना दे।
आप चेक पर "टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन" इस तरह भी नाम लिख सकते हैं।
बस अब आप के मेल का हमें इंतजार है, आप को मालूम ही हैं की आवेदन पत्र १४ अप्रैल, शाम ५ बजे से पहले आप को भेज देना हैं।
शुक्रिया
रविवार, 30 मार्च 2008
शुक्रवार, 28 मार्च 2008
टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन की बैठक के मिनिट्स
इस संगठन की २८ मार्च को हुई बैठक मे हुआ कामकाज कुछ इस तरह है
१) अभिनंदन प्रस्ताव
अ)
यह संगठन वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद दुआ, श्री राजदीप सरदेसाई और सुश्री बरखा दत्त को पद्मश्री प्राप्त होने के सम्मान मे उनका अभिनंदन करता है। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एवं महाराष्ट्र टाइम्स के सम्पादक भारतकुमार राउत का राज्यसभा सदस्य बनने पर उनका भी अभिनंदन करता है।
b) इस संगठन के दो सदस्य श्री सुभाष शिर्के और श्री दीपक भातुसे को राज्य अधिस्विक्रिती सामीतीपर प्रतिनिधी के रूप मे भेजा गया और इन दोनों की राज्य सरकार की इस समिती पर नियुक्ती होने पर उनका भी अभिनंदन करता है। सरकार ने इस समिती की पुनर्रचना कुछ वर्षों के अंतराल के बाद की है
क)
संगठन अब तक के कामों के लिए कार्यकारिणी का अभिनंदन करता है।
इस्तिफा
संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भक्ती चपलगावकर ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे संगठन की इस सभा ने मंजूर किया। साथ ही उनके अब तक के सहयोग के लिए श्रीमती भक्ती को धन्यवाद देता है।
पुनर्रचना
संगठन के पुनर्रचना हेतू नई कार्यकारिणी के चुने जाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया है। जिस के तहत,
१)
संगठन के सदस्यता अभियान को २८ मार्च २००८ से शुरू किया गया है। यह अभियान १४ अप्रैल २००८ के शाम ५ बजेतक चलेगा। इस तहत संगठन का सदस्य बनाए के लिए सभी को आवेदन पत्र भरने होंगे। पत्र के साथ २०० रूपए का चेक देना है। चेक संगठन के नाम पर "टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन" इसतरह देना है। समयपर प्राप्त और सही रूप से भरे गए आवेदन पत्रों को ही सदस्यता के लिए योग्य मना जाएगा। श्री प्रवीण पाटिल ( आज तक) इस प्रक्रिया के निरीक्षक के रूप मे काम करेंगे। श्री पाटिल हर चैनल मे योग्य व्यक्तियों की मदद से इस प्रक्रिया को सफल करेंगे।
२)
चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देने की जिम्मेदारी श्री दीपक भातुसे को दी गयी है। वे १५ अप्रैल से ३१ अप्रैल के बीच चुनाव के पहले की प्रक्रिया को अंजाम देंगे। चुनाव १ मई को होने हैं। चुनाव की अधिसूचना श्री दीपक भातुसे जल्द ही जारी करेंगे।
श्री भातुसे संगठन के चुनाव अधिकारी के रूप मे काम करेंगे।
३)
चुनाव की प्रक्रिया तक संगठन के आर्थिक व्यवहारों को संभालने का काम श्री प्रसाद काथे को दिया गया है।
४)
अब तक संगठन की सदस्यता की कोशिश कर चुके कुछ पत्रकारों से इस मामले के complaints प्राप्त हुई है।
इस मे fee देने की raseed ना milane की complaint सब से अधिक है। श्री दीपक भातुसे इस पर १४ अप्रैल तक phaislaa करेंगे।
शुक्रिया
प्रसाद काथे
१) अभिनंदन प्रस्ताव
अ)
यह संगठन वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद दुआ, श्री राजदीप सरदेसाई और सुश्री बरखा दत्त को पद्मश्री प्राप्त होने के सम्मान मे उनका अभिनंदन करता है। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एवं महाराष्ट्र टाइम्स के सम्पादक भारतकुमार राउत का राज्यसभा सदस्य बनने पर उनका भी अभिनंदन करता है।
b) इस संगठन के दो सदस्य श्री सुभाष शिर्के और श्री दीपक भातुसे को राज्य अधिस्विक्रिती सामीतीपर प्रतिनिधी के रूप मे भेजा गया और इन दोनों की राज्य सरकार की इस समिती पर नियुक्ती होने पर उनका भी अभिनंदन करता है। सरकार ने इस समिती की पुनर्रचना कुछ वर्षों के अंतराल के बाद की है
क)
संगठन अब तक के कामों के लिए कार्यकारिणी का अभिनंदन करता है।
इस्तिफा
संगठन की अध्यक्षा श्रीमती भक्ती चपलगावकर ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे संगठन की इस सभा ने मंजूर किया। साथ ही उनके अब तक के सहयोग के लिए श्रीमती भक्ती को धन्यवाद देता है।
पुनर्रचना
संगठन के पुनर्रचना हेतू नई कार्यकारिणी के चुने जाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया है। जिस के तहत,
१)
संगठन के सदस्यता अभियान को २८ मार्च २००८ से शुरू किया गया है। यह अभियान १४ अप्रैल २००८ के शाम ५ बजेतक चलेगा। इस तहत संगठन का सदस्य बनाए के लिए सभी को आवेदन पत्र भरने होंगे। पत्र के साथ २०० रूपए का चेक देना है। चेक संगठन के नाम पर "टी वी जर्नलिस्ट असोसिएशन" इसतरह देना है। समयपर प्राप्त और सही रूप से भरे गए आवेदन पत्रों को ही सदस्यता के लिए योग्य मना जाएगा। श्री प्रवीण पाटिल ( आज तक) इस प्रक्रिया के निरीक्षक के रूप मे काम करेंगे। श्री पाटिल हर चैनल मे योग्य व्यक्तियों की मदद से इस प्रक्रिया को सफल करेंगे।
२)
चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देने की जिम्मेदारी श्री दीपक भातुसे को दी गयी है। वे १५ अप्रैल से ३१ अप्रैल के बीच चुनाव के पहले की प्रक्रिया को अंजाम देंगे। चुनाव १ मई को होने हैं। चुनाव की अधिसूचना श्री दीपक भातुसे जल्द ही जारी करेंगे।
श्री भातुसे संगठन के चुनाव अधिकारी के रूप मे काम करेंगे।
३)
चुनाव की प्रक्रिया तक संगठन के आर्थिक व्यवहारों को संभालने का काम श्री प्रसाद काथे को दिया गया है।
४)
अब तक संगठन की सदस्यता की कोशिश कर चुके कुछ पत्रकारों से इस मामले के complaints प्राप्त हुई है।
इस मे fee देने की raseed ना milane की complaint सब से अधिक है। श्री दीपक भातुसे इस पर १४ अप्रैल तक phaislaa करेंगे।
शुक्रिया
प्रसाद काथे
बुधवार, 19 मार्च 2008
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन _ उम्मीदवारी की अर्जी
टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के सार्वजनिक चुनाव से जुड़ी सूचना
इस चुनाव के लिए उम्मीदवारी की अर्जी नीचे दी जा रही है
चुनाव मी अपना नामान्कन दाखिल कराने के लिए इस का इस्तेमाल हो.
उम्मीदवार इस अर्जी को कापी कर अपने कम्पनी आई दी से भेज सकता है.
TV Journalist Association(Reg। No 1743 / 06)
Form for candidature
Date -
To,
The Recruiting Officer,
Elections for TV Journalist Association.
Mumbai.
Subject - Submission for Candidature
Dear Sir / Madam,
I the undersigned herewith submit my Candidature for the post of “________________”
My details are as follows.
Full Name -
Address -
Voter ID
Proposed by – (mention Name & Address with Voter ID no.)
Forwarded by – (mention Name & Address with Voter ID no.)
Kindly allow my candidature.
Thanking You,
( ________ )
इस चुनाव के लिए उम्मीदवारी की अर्जी नीचे दी जा रही है
चुनाव मी अपना नामान्कन दाखिल कराने के लिए इस का इस्तेमाल हो.
उम्मीदवार इस अर्जी को कापी कर अपने कम्पनी आई दी से भेज सकता है.
TV Journalist Association(Reg। No 1743 / 06)
Form for candidature
Date -
To,
The Recruiting Officer,
Elections for TV Journalist Association.
Mumbai.
Subject - Submission for Candidature
Dear Sir / Madam,
I the undersigned herewith submit my Candidature for the post of “________________”
My details are as follows.
Full Name -
Address -
Voter ID
Proposed by – (mention Name & Address with Voter ID no.)
Forwarded by – (mention Name & Address with Voter ID no.)
Kindly allow my candidature.
Thanking You,
( ________ )
सदस्यता लें
संदेश (Atom)