टी वि जे ए कार्यकारिणी के कोअर कमिटी द्वारा लिए फैसले के अनुसार श्री. सुनील तांबे ( ई टीव्ही ) और श्री. वसीम हैंदर ( सहारा ) को संगठन के वार्षिक चुनाओं के लिए बतौर चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही इन दोनों अधिकारियों को संगठन के चुना कानूनन सफल बनाने के सर्वाधिकार प्रदान किए गए हैं.
अब दोनों अधिकारी संगठन के चुनाव की प्रक्रिया को चलाने के लिए निर्देश जारी करेंगे जो सभी मतदाताओं तथा उम्मीदवारों के लिए बाध्य होंगे.
मतदाताओं की सूची निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा सूचनाएं और आपत्तीयों के लिए 20 तारीख को टीव्हीजेए के ब्लॉग पर प्रदर्शित की जाएगी।
एक और महत्त्वपूर्ण बात -कई सदस्यों द्वारा टीव्हीजेए के पास आई मांग पर गौर करते हुए इस साल टीव्हीजेए की मेंबरशीप फीस माफ की गई हैं। पिछले साल आई आर्थिक मंदी औऱ कई साथीयों को रोजगार से हाथ धोना पडा, इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी ने ये फैसला लिया हैं। इस फैसले से टीव्हीजेए का कोई नुकसान नहीं होगा। Revmax कंपनी ने टीव्हीजेए के सभी सदस्यों की फीस की रकम यानि 80 हजार रुपया डोनेशन टीव्हीजेए को दिया हैं। हमारे सदस्य संजीव शुक्ला ने भी टीव्हीजेए को वेल्फेअर फंड के तौर पर 500 रूपए भेंट किए हैं।
इस साल टीव्हीजेए ने अब तक अपनी नौकरी गंवा चुके एक कैमरामैन के बेटे की फिस के तौर पर 8 हजार रूपए। एक सदस्य के अभिभावकों के इलाज के लिए 7 हजार रूपए राशी मदद के तौर पर सौपी हैं ( सदस्यों के नाम कुछ कारणोंवश ब्लॉग पर प्रदर्शित करना उचित नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रविण पाटील से संपर्क करे )।
धन्यवाद
आपका,
अरूण कौशीक,
जनरल सेक्रेटरी.